Advertisement

महिला सम्मान पर छाती पीट रहे Akhilesh को एक महिला ने ही औक़ात दिखा दी

BJP से विधायक राजेश चौधरी के एख बयान पर अखिलेश के साथ साथ कई राजनेता हल्ला काट रहें है। दरअसल एक चैनल पर डिबेट चल रही थी। तभी मथुरा सीट से विधायक सह BJP प्रवक्ता राजेश चौधरी ने मायावती के बारे में कहा

29 Aug, 2024
( Updated: 29 Aug, 2024
06:02 PM )
महिला सम्मान पर छाती पीट रहे Akhilesh को एक महिला ने ही औक़ात दिखा दी
Akhilesh : BJP से विधायक राजेश चौधरी के एख बयान पर Akhilesh के साथ साथ कई राजनेता हल्ला काट रहें है। दरअसल एक चैनल पर डिबेट चल रही थी। तभी मथुरा सीट से विधायक सह BJP प्रवक्ता राजेश चौधरी ने मायावती के बारे में कहा कि मायावती जी को पहली बार मुख्यमंत्री हमने ही बनाया था वह गलती हमने ही की थी, उत्तर प्रदेश के अंदर सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री कोई हुआ है तो उनका नाम है "मायावती"। जैसे ये बयान दिया गया ये वायरल हो गया इसपर अखिलेश यादव अपनी छाती पीटने लगे। उन्होंने अपने अपने X Handle पर ट्वीट करते हुए लिखा की 'उप्र के एक भाजपा विधायक द्वारा उप्र की एक भूतपूर्व महिला मुख्यमंत्री जी के प्रति कहे गये अभद्र शब्द दर्शाते हैं कि भाजपाइयों के मन में महिलाओं और खासतौर से वंचित-शोषित समाज से आनेवालों के प्रति कितनी कटुता भरी है। 


राजनीति मतभेद अपनी जगह होते हैं लेकिन एक महिला के रूप में उनका मान-सम्मान खंडित करने का किसी को भी अधिकार नहीं है। भाजपाई कह रहे हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर हमने गलती की थी, ये भी लोकतांत्रिक देश में जनमत का अपमान है और बिना किसी आधार के ये आरोप लगाना कि वो सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री थीं, बेहद आपत्तिजनक है। भाजपा के विधायक के ऊपर, सार्वजनिक रुप से दिये गये इस वक्तव्य के लिए मानहानि का मुक़दमा होना चाहिए। भाजपा ऐसे विधायकों को प्रश्रय देकर महिलाओं के मान-सम्मान को गहरी ठेस पहुँचा रही है। अगर ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ भाजपा तुरंत अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं करती है तो मान लेना चाहिए, ये किसी एक विधायक का व्यक्तिगत विचार नहीं है बल्कि पूरी भाजपा का है। घोर निंदनीय!'

जहां एक तरफ इस ट्वीट पर केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश को गेस्ट हाउस कांड याद दिलाया। वहीं अब BJP विधायक की पत्नी सुमन आर चौधरी ने भी अखिलेश यादव को लपेटे में ले लिया है। उन्होंने अपने X handle पर एर पत्र पोस्ट करते हुए लिखा। मेरे पति राजेश चौधरी जी एक पिछड़े गरीब परिवार से आने वाले भाजपा के मज़बूत कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने लाल चौक जम्मू कश्मीर में झंडा लहराने से लेकर श्रीराम मंदिर आंदोलन में सपाइयों की गोलियों का सामना किया। लेकिन समाजवादी पार्टी की जातिवादी मानसिकता का स्तर इतना गिर गया है कि इनको पिछड़े समाज का नेता बर्दाश्त नहीं हो रहा !!

तब महिला सम्मान कहाँ गया था 1995 में उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दलित समाज की महिला मुख्यमंत्री की इज्जत पर सपा के गुंडों ने हमला किया था।
तब महिला सम्मान कहा गया था? जब सपाई आज़म खान ने महिलाओं के अंगवस्त्र पर भद्दी टिप्पणी की थी, और आपके चाचा शिवपाल जी ने भी तो कई बार बसपा सुप्रीमों पर कई बार अभद्र टिप्पणी की हैं, क्या कार्यवाही की आपने अखिलेश जी ? अरे आप तो अपने घर के बड़ो तक का सम्मान करना नहीं जानते बात करते है महिला सम्मान की। आज आप सत्ता में नहीं हैं तो हिंदुओं को भड़का कर बांटना चाहते है।

वो यहीं नहीं रूकी उन्होंने आगे आजाद समाज पार्टी के नेता को भी लपेटे में ले लिया। सुमन चंद्रशेखर पर टिप्पणी करते हुए लिखती है। जाट समुदाय से अखिलेश जी को खासा नफरत है इसलिए कभी चौधरी चरण सिंह जी को सम्मान नहीं दिया। इनकी नफरत का आलम ये है कि ये भाजपा के जाट पिछड़े समाज के कार्यकर्ता राजेश चौधरी जी पर अपने सपाइयो से अभद्र टिप्पणी करा रहे हैं। और इनके शिष्य निम्न स्तर वाले रावण तो जूते मारने की बात कर रहे हैं।

 इसके अलावा सुमन लिखती है कि मैं एक बात स्पष्ट कहना चाहती हूँ राजेश चौधरी जी मेरे पति के साथ साथ भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता है जो जनता के प्यार से माँट के विधायक बने हैं ना की जाति-जाति कर के सामान्य वर्ग ने पिछड़े वर्ग ने दलित वर्ग ने यहाँ तक कि जाटव और जाट दोनों भाइयों ने हाथ मिला कर भरपूर प्यार दिया इसलिए मेरे पति माँट के बेटे है !! इस जूते मारने की बात का जवाब आपको मेरा समाज, मथुरा नगरी।

यहाँ की धर्मपरायण जनता देगी, आपने कभी किसी जाति का भला नहीं किया ना किसी को नेता बनाया बात करते रहे और नेता प्रतिपक्ष किसको बनाया सब जानते है हम चौधरी चरण सिंह जी के अनुयायी हैं, ये अपमान उनका है, हम तो उनके सिपाही हैं, आप करिए जाट समाज का अपमान जितनी आपकी ताकृत है, हम सबको साथ में लेकर चलेंगे, आप अपने संस्कार दिखाइए करिए जितना अपमान करना है पिछड़ो का। हम अपने पथ से नहीं हटेंगे, चाहे हमारी जान ही क्यों ना चली जाये !!

बताते चले कि इस मुद्दे पर जब राजनीति गरमायी थी तब ओम प्रकाश राजभर ने भी बड़ा बयान देते हुए BJP विधायक का समर्थन किया था। 

वो यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कांग्रेस और सपा को लपेटे में लेते हुए कहा कि  कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में लीडर नहीं लोडर बनाए जाते हैं।

खैर जिस तरीके से अखिलेश की पोल BJP विधायक की पत्नी ने खोला है। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें