Advertisement

ईरान पर कहर बरपाने के बाद इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने PM मोदी को किया फोन, जानें क्या कुछ बताया

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की है. इस दौरान नेतन्याहू ने ईरान पर किए गए हमलों और मिडिल ईस्ट की मौजूदा परिस्थिति को लेकर पीएम मोदी को जानकारी दी. इसकी जानकारी ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर दी है.

इजरायल और ईरान के बीच खुली जंग की शुरुआत हो चुकी है. इजरायली रक्षा बल (IDF) ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम और सैन्य ठिकानों पर जबरदस्त हमला किया. इस बीच कूटनीतिक हलचलें तेज़ हो गई हैं. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की है. इस दौरान नेतन्याहू ने ईरान पर किए गए हमलों और मिडिल ईस्ट की मौजूदा परिस्थिति को लेकर पीएम मोदी को जानकारी दी. इसकी जानकारी ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर दी है. 

भारत ने जताई शांति की उम्मीद और भारतीयों की सुरक्षा पर चिंता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तरफ से फोन आया. उन्होंने मुझे मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी. मैंने भारत की चिंताओं को साझा किया और क्षेत्र में शांति तथा स्थिरता की शीघ्र बहाली की आवश्यकता पर जोर दिया.” विदेश मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान में 10,765 भारतीय रहते हैं. ऐसे में ईरान और इजरायल के बीच बढ़ रहे तनाव की स्थिति में निश्चित तौर पर भारत सरकार को अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है.

हम चुप नहीं बैठ सकते: नेतन्याहू
ईरान पर हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने संबोधन में कहा, "इजरायल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' शुरू किया है. यह हमला इजरायल के अस्तित्व पर उत्पन्न खतरे को दूर करने के लिए किया गया है. ईरान सिर्फ तीन साल के अंदर 10,000 बैलिस्टिक मिसाइल विकसित करने की तैयारी कर रहा है. अगर 10,000 मिसाइलें उसने छोटे से इजरायल पर दाग दीं, तो क्या होगा. यह असहनीय खतरा है, जिसे रोका जाना चाहिए. इजरायल ने ईरान के मुख्य संवर्धन केंद्र सहित अन्य ठिकानों पर लक्षित हमले किए हैं.”

ऑपरेशन जारी रहेगा: नेतन्याहू
बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि दशकों से तेहरान के तानाशाह खुलेआम इजरायल के विनाश की बातें करते रहे हैं. ईरान ने नौ परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त उच्च-संवर्धित यूरेनियम का हाल के वर्षों में उत्पादन किया है. यह इजरायल के लिए खतरा है. इसलिए जब तक यह खतरा खत्म नहीं हो जाता है, तब तक ऑपरेशन जारी रहेगा. इजरायल के हमले में वरिष्ठ ईरानी सैन्य अधिकारियों और परमाणु वैज्ञानिकों की मौत हो गई. इजरायल ने पूरे देश में विशेष आपातकाल की घोषणा कर दी है.

बताते चलें कि रूस और यूक्रेन के बीच पिछले तीन साल से जंग चल रही है. इजरायल भी फिलिस्तीन समर्थित हमास के साथ गाजा में युद्ध कर रहा है. ऐसे में इजरायल का ईरान पर हमला तीसरे विश्व युद्ध की आशंका को जन्म दे रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →