दिल्ली ब्लास्ट के बाद भारत को मिला मुस्लिम देशों का साथ…सऊदी, UAE, ईरान ने जारी किया बयान, आतंक के खिलाफ उठाई आवाज
Muslim countries on Delhi Blast: दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद अब पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी नजर आ रही है. इजरायल के साथ-साथ ईरान, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात जैसे मुस्लिम देशों ने भी आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है.
Follow Us:
दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार विस्फोट के बाद अब इसकी गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है. दुनिया के ज़्यादातर देशों ने इस धमाके की निंदा की है और आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़े रहने की हामी भरी है. बीते दिनों इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को संदेश लिखा और आतंकवाद के ख़िलाफ लड़ाई में भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने की बात कही. नेतन्याहू ने लिखा, 'आतंक हमारे शहरों पर वार कर सकता है, लेकिन वह हमारी आत्माओं को कभी नहीं हिला सकता'. इजरायल के अलावा अब कई मुस्लिम देशों ने भी दिल्ली धमाके की कड़ी निंदा की है.
UAE ने दिल्ली में धमाके की निंदा की
संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्रालय ने दिल्ली में ब्लास्ट की निंदा करते हुए कहा कि वह इन आपराधिक कृत्यों की कड़ी निंदा करता है और सुरक्षा एवं स्थिरता को कमजोर करने के उद्देश्य से की जाने वाली सभी तरह की हिंसा और आतंकवाद को स्थायी रूप से अस्वीकार करता है. पीड़ितों के परिवारों, भारत सरकार और जनता के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता है.
सऊदी अरब ने जारी किया बयान
नई दिल्ली में मौजूद सऊदी अरब दूतावास की तरफ से भी आतंकी हमले की सख्त निंदा की गई. दूतावास ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, किंगडम दोस्त भारत के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता है. दूतावास पीड़ितों के परिवारों, भारत गणराज्य की सरकार और जनता के प्रति संवेदना व्यक्त करता है.
ईरान ने भी जताया दुख
दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद ईरान ने भी दुख प्रकट किया है और आतंकवाद के खिलाफ भारत को समर्थन दिया है. ईरान दूतावास की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गया, ‘इस्लामी गणराज्य कार विस्फोट की घटना में कई भारतीय नागरिकों की मौत और घायल होने पर गहरा दुख व्यक्त करता है.’
Iran offers condolence over explosion in India
— Foreign Ministry, Islamic Republic of Iran 🇮🇷 (@IRIMFA_EN) November 12, 2025
In the aftermath of the explosion in New Delhi, Esmail Baqaei, Spokesman for the Ministry of Foreign Affairs, conveyed the condolences and sympathy of the Islamic Republic of #Iran to the government and people of #India,… pic.twitter.com/1VNlA6YMai
मालदीव का भी भारत को मिला साथ
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भी दिल्ली में हुए धमाके का विरोध करते हुए संवेदना प्रकट की है. मुइज्जू ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट में हुई दुखद मृत्यु से अत्यंत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना’
यह भी पढ़ें
Deeply saddened by the tragic loss of lives in the blast near Red Fort, Delhi this evening. Our heartfelt condolences to the bereaved families and good wishes for swift recovery of the injured. The Maldives stands in solidarity with the people and Government of India in this…
— Dr Mohamed Muizzu (@MMuizzu) November 10, 2025
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें