Pahalgam हमले के बाद Akhilesh Yadav ने किया बड़ा ऐलान, हम सरकार के साथ !
Pahalgam हमले के बाद मोदी सरकार ने सिंधु जल समझौता स्थगित करके संकेत दे दिया है कि कुछ बड़ा होने वाला है और इस मामले में पूरा विपक्ष भी मोदी सरकार के साथ खड़ा है खुद सपाई मुखिया अखिलेश यादव ने किया ऐलान, हम सरकार के साथ !
Follow Us:
पहलगाम में हुई आतंकी वारदात के बाद पूरा देश जहां सदमे में है.तो वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार भी लगता है अब बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है. इस कुत्ते की दुम पाकिस्तान को इस बार सरकार तगड़ा सबक सिखाना चाहती है. इसीलिये खुद पीएम मोदी ने दहाड़ते हुए ऐलान कर दिया कि जिन आतंकवादियों ने इस हमले को अंजाम दिया है. उन्हें इस बार उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी.
पीएम मोदी का ये गुस्सा बता रहा है इस बार भारत किसी भी कीमत पर पाकिस्तान को बख्शने के मूड में नहीं है. उसे सबक सिखाने के लिए सरकार जरूर कुछ बड़ा करने वाली है. जिसका ट्रेलर भी सरकार ने दिखा दिया है. जब बिहार से लौटते ही पीएम मोदी ने सबसे पहले सिंधु जल समझौता स्थगित करके पाकिस्तान जाने वाले पानी पर ही रोक लगा दिया. और ये फैसला कितना बड़ा है. ये इसी बात से समझ सकते हैं कि जब पाकिस्तान के साथ 1965, 1971 और कारगिल जैसा भीषण युद्ध हुआ था. उस वक्त भी भारत ने सिंधु नदी का पानी नहीं रोका था. लेकिन इस बार मोदी सरकार ने सिंधु जल समझौता स्थगित करके संकेत दे दिया है कि कुछ बड़ा होने वाला है. ऐसे में अगर मोदी सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी बड़ा फैसला लेती है तो पूरा विपक्ष मोदी सरकार के साथ खड़ा रहेगा. खुद सपाई मुखिया अखिलेश यादव ने ऐलान कर दिया है कि सरकार प्रतिक्रिया स्वरूप ‘जलबंदी’ का जो भी कदम उठाएगी, हम उसमें उनका पूरा साथ देंगे.
इतना ही नहीं. मोदी सरकार ने जब सेना के ऑपरेशन की मीडिया कवरेज पर गाइडलाइन जारी की. तब भी अखिलेश यादव ने सरकार के इस फैसले का समर्थन किया.और एक ट्वीट में लिखा…"सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्पेशल ऑपरेशंस की लाइव कवरेज की अनुमति क्या एक रणनीतिक लापरवाही थी या फिर ये राजनीतिक प्रचार से प्रेरित थी, ये बात सरकार तत्काल स्पष्ट करे, कल को फिर से सरकार ये कहेगी कि ‘एक चूक के बाद ये दूसरी चूक’ हो गयी, इसका मतलब साफ है कि सुरक्षा जैसे अति संवेदनशील क्षेत्र में मीडिया का अवांछित अतिक्रमण है। लाइव कवरेज तो दुश्मन भी देखेंगे जिससे हमारे सुरक्षा बलों की लोकेशन उनको पता चल जाएगी और रणनीति भी, इससे देश की सुरक्षा और हमारे जवानों की जान भी खतरे में डाल दी जाएगी, इस तरह की लाइव कवरेज के लिए सख़्त दंडात्मक कार्रवाई हो, देश और सैनिकों की सुरक्षा से कोई भी समझौता माफी के योग्य नहीं है"
बात चाहे सिंधु जल समझौता स्थगित करने की हो. या फिर सेना के ऑपरेशन की लाइव मीडिया कवरेज पर रोक लगाने की. सपाई मुखिया अखिलेश यादव ने मोदी सरकार के दोनों ही फैसलों का समर्थन किया. क्योंकि ये बात वो भी जानते हैं कि सियासी अखाड़े में वो भले ही बीजेपी से लड़ते रहे हों. लेकिन बात जब देश की आती है तो इसी तरह से केंद्र सरकार के साथ मजबूती के साथ खड़ा होना होता है. तब जाकर केंद्र सरकार पाकिस्तान जैसे दुश्मन देशों से लड़ती है. यही वजह है कि बात बात पर मोदी सरकार का विरोध करने वाले ओवैसी जैसे बड़े विपक्षी नेता भी पाकिस्तान के खिलाफ लिये गये हर फैसले में मोदी सरकार के साथ खड़े हैं. और यही वक्त की जरूरत है जब तमाम राजनीति छोड़ कर एक साथ मजबूती के साथ दुश्मनों को जवाब दें. लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की तरह नहीं. कि ऐसे मुश्किल हालात में भी सरकार पर सवाल उठाए जिससे पाकिस्तान को भी भारत पर सवाल उठाने का मौका मिले.
पहलगाम हमले पर एक तरफ जहां नेहा सिंह राठौर जैसी कलाकार भारत सरकार पर ही सवाल उठा रही हैं. तो वहीं दूसरी तरफ हर बात में भारत सरकार को घेरने वाला विपक्ष मजबूती के साथ मोदी सरकार के साथ खड़ा है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें