भारत-पाक के बीच सीजफायर के बाद सामान्य हुए हालात, खुल गए सभी 32 एयरपोर्ट, सुरक्षा की दृष्टि से किए गए थे बंद
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम के बाद देश में 32 एयरपोर्ट्स खोल दिए गए हैं. इस संबंध में नोटम जारी कर दिया गया है.
Follow Us:
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के कारण सुरक्षा की दृष्टि से बंद किए गए 32 एयरपोर्ट्स को फिर से खोला जाएगा. सोमवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ने प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी है. इसको लेकर एएआई ने देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों के 32 एयरपोर्ट को पुनः खोले जाने के लिए नोटम जारी किया है.
कौन-कौन से एयरपोर्ट थे बंद?
दरअसल, भारत सरकार ने सुरक्षा के दृष्टि से जिन हवाई अड्डों को बंद किया था, उनमें उधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, अधमपुर, कुल्लू मनाली, लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद और किशनगढ़ शामिल है. इसके अलावा 200 सौ से अधिक उड़ाने भी प्रभावित हुई थी. अब भारत और पाकिस्तान के बीच बीते शनिवार को युद्ध विराम का ऐलान होने के बाद अब सोमवार को स्थिति सामान्य देखते हुए डिजीसीए ने इन हवाई अड्डों को खोलने का निर्देश दिया है। इससे पहले 10 मई तक नागरिक विमानों के परिचालन पर रोक लगाने का आदेश दिया था.
बताते चलें भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव की स्थिति पलगाम हमले के बाद शुरू हुई जिसमें 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी, जिसके गुनहगारों को सबक सिखाने के लिए भारत ने पाक के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की और 9 अड्डों को नष्ट किया. इस दौरान 100 से अधिक आतंकवादियों की मौत से बौखलाई पाक सरकार और सेना ने पलटवार करने के उद्देश्य से भारत के कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइल के जरिए हमला करने का प्रयास किया था, लेकिन भारत के मज़बूत एयर डिफ़ेंस सिस्टम के चलते पाकिस्तान कुछ बिगाड़ नहीं सका. बहरहाल इन परिस्थितियों के बीच पाकिस्तान के अनुरोध पर भारत ने सीजफायर के लिए अपनी सहमति जताई, जो शनिवार की शाम पांच बजे लागू हुआ.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement