1,008,00,00,000 रुपये से Fadnavis ने पूरा गेम बदल दिया औऱ धाकड़ आदेश जारी किया !
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार के जल संसाधन विभाग और श्री तात्यासाहेब कोरे वारणा सहकारी नवशक्ति निर्माण संस्था, वारणानगर के बीच MoU के हस्ताक्षर और आदान-प्रदान समारोह की अध्यक्षता की, यह समझौता 240 मेगावाट के तिल्लारी पंप्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट के लिए है, महाराष्ट्र के नवीकरणीय ऊर्जा अभियान के तहत यह 16वां समझौता है, जो राज्य को हरित और ऊर्जा-सुरक्षित भविष्य की ओर ले जाएगा.