AAP नेता सौरभ भारद्वाज के बदले सुर, मोदी सरकार की कर दी तरीफ, कहा- रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था शानदार

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बेहतर स्वच्छता व्यवस्था की सराहना करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की प्रशंसा की.

Author
03 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
03:09 AM )
AAP नेता सौरभ भारद्वाज के बदले सुर, मोदी सरकार की कर दी तरीफ, कहा- रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था शानदार
Saurabh Bhardwaj(File Photo)

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बेहतर स्वच्छता व्यवस्था की सराहना करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की प्रशंसा की. सौरभ भारद्वाज, जो आमतौर पर रेलवे की आलोचना करते हैं, ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था देखकर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि जब अच्छा कार्य हो रहा हो तो प्रशंसा भी होनी चाहिए.

छोटा सा वीडियो भी AAP ने किया शेयर

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक छोटा सा वीडियो भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में वह केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की प्रशंसा करने के साथ ही साथ सफाई कर्मचारियों की भी तारीफ कर रहे हैं.

वीडियो में दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री ने कहा कि मैंने अक्सर रेल मंत्रालय और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की रेल दुर्घटनाओं को लेकर आलोचना की है और यह आलोचना उचित थी. लेकिन, आज मैं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर आया और स्लीपर क्लास के प्रतीक्षालय का दौरा किया. यहां के शौचालय मेरी अपेक्षा से कहीं अधिक साफ थे.

‘जब कोई काम अच्छा होता है, तो उसकी सराहना करनी चाहिए’

उन्होंने आगे बताया कि शौचालयों की सफाई के लिए एक अलग कर्मचारी तैनात था, जिसके कारण यह एरिया पूरी तरह स्वच्छ था. भारद्वाज ने कहा कि जब कोई काम अच्छा होता है, तो उसकी सराहना करनी चाहिए. मुझे लगता है कि इस मामले में काफी सुधार हुआ है.

यह भी पढ़ें

AAP को बता दें सौरभ के पोस्ट को अब तक 40 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है और करीब 100 से ज्यादा कमेंट्स आए हैं. पोस्ट पर एक यूजर ने उनसे वेटिंग रूम के शुल्क के बारे में पूछा कि सर वेटिंग रूम का चार्ज भी बता दीजिए एक बार. इस सवाल के जवाब में भारद्वाज ने मजाकिया अंदाज में कहा कि किसी ने मांगा नहीं , मैंने दिया नहीं , तो मुझे पता नहीं भाई , महंगा है? वहीं, दूसरी ओर कुछ यूजर द्वारा दावा किया जाने लगा कि सौरभ भारद्वाज जल्द भाजपा भी ज्वाइन कर सकते हैं. कुछ ने तो उन्हें भाजपा ज्वाइन करने की सलाह भी दी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें