पंजाब में गैंगस्टरवाद पर AAP की ज़ीरो टॉलरेंस, प्रहार-गैंगस्टरां ’ते वार’ अभियान की शुरुआत

CM का संदेश - पंजाब पंजाबियों का है. गैंगस्टरवाद खत्म करके ही रहेंगे. जब तक पूरी सफाई नहीं होगी, आम आदमी पार्टी की सरकार पीछे नहीं हटेगी.

Author
21 Jan 2026
( Updated: 21 Jan 2026
08:29 PM )
पंजाब में गैंगस्टरवाद पर AAP की ज़ीरो टॉलरेंस, प्रहार-गैंगस्टरां ’ते वार’ अभियान की शुरुआत

AAP सरकार के आने के बाद पंजाब में तस्वीर साफ है - अब गैंगस्टर नहीं, कानून चलेगा. सालों तक राजनीतिक संरक्षण पाने वाले गैंगस्टर आज पंजाब पुलिस की रडार पर है और इस बार बच निकलने की जगह नहीं है. पंजाब में युद्ध नशे विरुद्ध की कार्रवाई जारी है. इसके साथ-साथ AAP सरकार की शुरू से ही गैंगस्टरवाद का खात्मा भी टॉप प्रायोरिटी रही है. आम आदमी पार्टी की सरकार ने सत्ता में आते ही इसके खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है.

गैंगस्टरां 'ते वार - AAP सरकार का अभियान

DGP ने बताया कि 2025 में अब तक 992 गैंगस्टर अरेस्ट किए गए है. हाल ही में दो बड़े केस हुए - अमृतसर में सरपंच का मर्डर और 15 दिसंबर को मोहाली में कबड्डी प्रमोटर का मर्डर. इन दोनों केस को CM साहब ने खुद मॉनिटर किया. दिन में दो बार रिपोर्ट सीधे CM को जाती थी. इसका नतीजा प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए शेयर किया गया.

अब CM भगवंत मान के दिशा-निर्देशों के तहत “प्रहार - गैंगस्टरां 'ते वार” अभियान शुरू किया गया है.

ऑपरेशन के मुख्य बिंदु:

- 72 घंटे का विशेष ऑपरेशन

- 12,000 पुलिस कर्मी तैनात

- 2,000 पुलिस टीमें बनाई गईं

- पुलिस अफसरों के लिए राशि के इनाम

- आम लोगों के लिए टोल फ्री नंबर: 93946-93946

- पंजाब सरकार की मुहिंम का नाम 'गैंगस्टरां ते वार' है

गैंगस्टर्स के साथ-साथ उनके सप्लायर, फाइनेंसर और शेल्टर देने वाले सभी टारगेट पर है. यह देश का सबसे बड़ा एंटी-गैंगस्टर ऑपरेशन है. विदेशों में बैठे गैंगस्टरों की लिस्ट केंद्र सरकार के साथ साझा की गई है. DGP ने साफ किया कि विदेशों में बैठे लोग भी सुरक्षित नहीं है.

अब तक की कार्रवाई

अमृतसर में मुठभेड़ में गैंगस्टर मनी प्रिंस मारा गया. मंडी गोबिंदगढ़ में एक गैंगस्टर घायल हुआ. सैकड़ों ठिकानों पर छापेमारी जारी है.

जानकारी देने वालों को पूरी गोपनीयता और सही जानकारी पर इनाम की गारंटी है. पंजाब को बचाना अब हम पंजाबियों के हाथ में है. नशा और गैंगस्टरवाद दोनों का मिलकर खात्मा करना है. पुलिस को आपका साथ चाहिए.

यह भी पढ़ें

CM का संदेश - पंजाब पंजाबियों का है. गैंगस्टरवाद खत्म करके ही रहेंगे. जब तक पूरी सफाई नहीं होगी, आम आदमी पार्टी की सरकार पीछे नहीं हटेगी.​​​​​​​​​​​​​​​​

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें