Advertisement

स्वच्छ पटना की ओर एक कदम, लोकगायिका नीतू नवगीत ने गायकी से दिया स्वच्छता का संदेश, राजधानी वासियों को दिलाई शपथ

इस जागरूकता कार्यक्रम में लोकगायिका डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने अपने लोकगीतों से स्वच्छता का संदेश दिया. उन्होंने गीतों के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया.

Author
19 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:04 PM )
स्वच्छ पटना की ओर एक कदम, लोकगायिका नीतू नवगीत ने गायकी से दिया स्वच्छता का संदेश, राजधानी वासियों को दिलाई शपथ
Image Credit: NMF NEWS

बिहार की राजधानी पटना को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम ने मुहिम शुरू कर दी है. इसी कड़ी में नगर निगम ने ‘स्वच्छता टॉक’ और ‘स्वच्छता की बात, संगीत के साथ’ कार्यक्रम का आयोजन किया. इस खास कार्यक्रम का उद्घाटन नगर निगम वार्ड संख्या 49 बांकीपुर की पार्षद सीमा वर्मा, सफाई कर्मी राजवती देवी, बांकीपुर अंचल के नगर प्रबंधक लालदेव यादव और नगर निगम स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर और मशहूर लोकगायिका डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने संयुक्त रूप से किया. 

इस कार्यक्रम में लोकगायिका डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने गायकी के जरिए स्वच्छता का संदेश दिया. उन्होंने इस दौरान सफाई कर्मी राजवती देवी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि “स्वच्छता एक पवित्र कार्य है. हम दिन भर झाड़ू लगाते हैं ताकि शहर साफ-सुथरा बना रहे, लेकिन कुछ लोग सामने से ही कचरा फेंक देते हैं, उनसे मेरा निवेदन है कि कचरा हमेशा डस्टबिन में ही डालें. उनकी इस अपील ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को गहराई से प्रभावित किया.

'स्वच्छता ही सेवा' का दिया नारा

वार्ड संख्या 49 की पार्षद सीमा वर्मा ने कहा कि, स्वच्छता ही सेवा है.  यह अभियान तभी सफल होगा जब हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे और इसमें सक्रिय भागीदारी निभाए. पूरे कार्यक्रम की परिकल्पना और मार्गदर्शन नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर के निर्देशन में की गई थी. 

डॉ. नीतू कुमारी ने लोकगीतों से दिया स्वच्छता का संदेश 

इस जागरूकता कार्यक्रम में लोकगायिका डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने अपने लोकगीतों से स्वच्छता का संदेश दिया. उन्होंने गीतों के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया. ‘घर-घर अलख जगाएंगे, स्वच्छ पटना बनाएंगे’ ‘सबसे बड़ा है गहना, साफ रहना ओ भैया साफ रहना’ इसके साथ ही उन्होंने गंगा मां और छठी मैया को समर्पित भजन और लोकगीत भी गाए. जिनसे पूरे माहौल में भक्ति और स्वच्छता दोनों का संगम देखने को मिला. 

यह भी पढ़ें

कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से माहौल को जीवंत बना दिया. राजेश केशरी ने देवी गीत और स्वच्छता जागरूकता गीत प्रस्तुत कर लोगों को प्रेरित किया. ढोलक पर अमरनाथ, पैड पर अभिषेक कुमार और हारमोनियम पर राजेश केशरी ने संगत कर कार्यक्रम को जीवंत बना दिया. कार्यक्रम की सफलता में आईईसी टीम के सुकुमार रॉय, अमित कुमार, खुशबू आदि ने विशेष भूमिका निभाई. कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर नीतू नवगीत ने सभी लोगों से हाथ जोड़कर प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि, शहर को स्वच्छ बनाए रखना केवल नगर निगम की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है. आइए, हम सब मिलकर अपने पटना को साफ और सुंदर बनाने में सहभागी बनें. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें