Advertisement

यूपी-बिहार वालों को बड़ी सौगात! 22, 23 और 30 जनवरी से दौड़ेंगी तीन नई अमृत भारत ट्रेनें

Amrit Bharat Train: इन तीनों नई ट्रेनों के शुरू होने से पटना की राष्ट्रीय रेल नेटवर्क में भूमिका और मजबूत होगी. इससे न सिर्फ यात्रियों को फायदा मिलेगा, बल्कि व्यापार, शिक्षा और रोजगार के नए अवसर भी बढ़ेंगे. यह पहल बिहार और खासतौर पर पटना के लिए रेल कनेक्टिविटी के लिहाज से एक बड़ा और सकारात्मक कदम है.

Author
20 Jan 2026
( Updated: 20 Jan 2026
08:44 AM )
यूपी-बिहार वालों को बड़ी सौगात! 22, 23 और 30 जनवरी से दौड़ेंगी तीन नई अमृत भारत ट्रेनें
Image Source: Social Media

Amrit Bharat Train: रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बहुत अच्छी खबर सामने आई है. पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के नियमित संचालन की घोषणा कर दी गई है. इन नई ट्रेनों का सबसे ज्यादा फायदा पटना और उसके आसपास के इलाकों के यात्रियों को मिलेगा, क्योंकि ये सभी ट्रेनें पटना जंक्शन या हाजीपुर - सोनपुर रेल मंडल से होकर गुजरेंगी. इससे पटना का देश के बड़े शहरों से रेल संपर्क और मजबूत होगा, साथ ही यात्रियों को तेज, सस्ता और आरामदायक सफर मिलेगा.

हावड़ा–आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस

पहली नई ट्रेन है हावड़ा - आनंद विहार–हावड़ा अमृत भारत एक्सप्रेस (13065/13066).यह ट्रेन धनबाद, गोमो, कोडरमा, गया और डीडीयू होते हुए चलेगी. इसका नियमित परिचालन 22 जनवरी से हावड़ा से शुरू होगा. गया और डीडीयू जैसे बड़े स्टेशनों से होकर गुजरने के कारण यह ट्रेन पटना प्रमंडल के यात्रियों के लिए दिल्ली क्षेत्र तक पहुंचने का तेज और सुविधाजनक विकल्प बनेगी. यह एक गैर-वातानुकूलित लेकिन प्रीमियम श्रेणी की ट्रेन है, जिसमें कुल 20 कोच लगाए गए हैं. आम यात्रियों को कम किराए में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.

UP में आठवीं पास के लिए खुशखबरी, रोडवेज में ड्राइवर बनने का मौका, एक दिन में होगी भर्ती

दूसरी अहम ट्रेन है बनारस–सियालदह अमृत भारत

 एक्सप्रेस (22588/22587). यह ट्रेन डीडीयू, पटना, जसीडीह और आसनसोल के रास्ते चलेगी और इसका नियमित संचालन 23 जनवरी से बनारस से शुरू होगा.
इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसका पटना जंक्शन पर ठहराव होगा. इससे पटना के यात्रियों को बनारस और कोलकाता (सियालदह) जाने के लिए सीधी, तेज और किफायती रेल सेवा मिलेगी. यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी और इसमें कुल 18 कोच होंगे.

डिब्रूगढ़–गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस

तीसरी नई ट्रेन है डिब्रूगढ़ - गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस (15949/15950). यह ट्रेन कटिहार, बरौनी, हाजीपुर, छपरा और गोरखपुर होते हुए चलेगी. इसका नियमित परिचालन 30 जनवरी से शुरू होगा.
यह ट्रेन हाजीपुर और सोनपुर जैसे महत्वपूर्ण जंक्शनों से होकर गुजरेगी, जिन्हें पटना क्षेत्र की रेल व्यवस्था की रीढ़ माना जाता है. इस सेवा से उत्तर बिहार, पटना क्षेत्र, पूर्वोत्तर भारत और लखनऊ के बीच रेल संपर्क और बेहतर होगा.

यात्रियों को मिलेगा बेहतर और किफायती सफर


रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अमृत भारत ट्रेनें आम यात्रियों को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं. इनमें आधुनिक सुविधाएं, बेहतर बैठने और सोने की व्यवस्था के साथ किफायती किराया रखा गया है, ताकि सामान्य यात्री भी प्रीमियम अनुभव का लाभ ले सकें.

पटना को मिलेगा सीधा फायदा


यह भी पढ़ें

इन तीनों नई ट्रेनों के शुरू होने से पटना की राष्ट्रीय रेल नेटवर्क में भूमिका और मजबूत होगी. इससे न सिर्फ यात्रियों को फायदा मिलेगा, बल्कि व्यापार, शिक्षा और रोजगार के नए अवसर भी बढ़ेंगे. यह पहल बिहार और खासतौर पर पटना के लिए रेल कनेक्टिविटी के लिहाज से एक बड़ा और सकारात्मक कदम है.
 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें