Advertisement

पशु तस्करों ने 12वीं के छात्र को अगवा कर मार डाला... CM योगी के शहर में मचा बवाल, कई थाने की पुलिस और फोर्सेज तैनात

यूपी के पिपराइच में पशु तस्करों द्वारा 12वीं के छात्र की हत्या के बाद बवाल बढ़ गया है. ग्रामीणों ने सड़क जामकर दोषियों की गिरफ्तारी और फांसी की मांग की है.

यूपी में गोरखपुर पशु तस्करों द्वारा 19 वर्षीय छात्र की हत्या के बाद बवाल बढ़ गया है. ग्रामीण भयंकर गुस्से में हैं और हजारों ग्रामीणों की भीड़ ने रास्ते को जामकर गिरफ्तारी को लेकर विरोध-प्रदर्शन जताया है. यह पूरा मामला गोरखपुर जिले के पिपराइच का है, जहां भट्ठा चौराहे के पास सोमवार कि इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. मृतक छात्र दीपक गुप्ता चाफी थाना क्षेत्र के महुआ गांव का है. सीएम योगी ने छात्रा की मौत पर दुख जताया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है. 

क्या है पूरा मामला? 

बता दें कि यह घटना गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र के भट्ठा चौराहे की है, जहां रात में पशु तस्करों को देखकर शोर मचाने वाले 12वीं के छात्र दीपक गुप्ता को तस्करों ने पकड़कर मार डाला और उसकी लाश को सड़क पर फेंक दिया. जानकारी के मुताबिक, महुआ चाफी गांव का रहने वाला दुर्गेश गुप्ता अपने पापा को खेत में खाना देने जा रहा था. उसी दौरान पशु तस्करों को देख शोर मचाने लगा. उसके बाद तस्करों ने उसे घेर लिया और अगवा कर अपने साथ लेते गए. 

4 किलोमीटर दूर मिली दीपक की लाश 

पशु तस्करों ने दीपक को अगवा करने के बाद उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी. उसकी लाश करीब 4 किलोमीटर दूर पाई गई. ग्रामीणों ने एक तस्कर को पकड़ लिया और उसके बाद मंदिर में बंद कर पुलिस को सूचना दी. उसके अलावा गाड़ी भी गांव वालों ने पकड़ ली, जिसमें गोवंश लदा हुआ था. वहीं गाड़ी और साथी को छुड़ाने के लिए पशु तस्करों ने पथराव भी किया. इसके बावजूद भी ग्रामीण डटे रहे.  

तस्कर को गिरफ्तार करने आए पुलिस पर भड़का ग्रामीणों का गुस्सा 

पशु तस्करों में से एक तस्कर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. उसके बाद जब पुलिस तस्कर को हिरासत में लेने के लिए पहुंची, तो गांव वालों की पुलिस से भिड़ंत हो गई. इस दौरान कुछ पुलिस वाले चोटिल भी हुए हैं. दीपक की हत्या के बाद भड़के ग्रामीणों ने तस्करों की गाड़ी को फूंक दी.  

ग्रामीणों ने सड़क पर जताया विरोध-प्रदर्शन  

मंगलवार की सुबह-सुबह ग्रामीणों ने पिपराइच रोड पर भट्ठा चौराहा जामकर विरोध-प्रदर्शन जताया और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान लोगों का गुस्सा देखकर पिपराइच, गुलरिहा, शाहपुर सहित अन्य थानों की फोर्स बुलाई गई. मौके पर तनाव बढ़ा हुआ है और कई अन्य जिलों के अधिकारी भी घटना पर निगरानी बनाए हुए हैं. 

सीएम योगी ने घटना पर लिया संज्ञान 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे घटनाक्रम को संज्ञान में लिया है. उन्होंने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को पीड़ित परिवार से बात करने और दोषियों में खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है. 

एक सरकारी नौकरी और एक करोड़ मुआवजे की मांग 

सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हजारों ग्रामीणों ने मृतक दीपक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, एक करोड़ रुपए मुआवजा, दोषियों को फांसी की सजा और पीड़ित परिवार या गांव के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई भी कानूनी कार्रवाई ना करने की मांग की है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →