गुजरात में कार और एसयूवी की टक्कर में 7 लोग जिंदा जले, कई अन्य घायल, पुलिस मामले की कर रही जांच-पड़ताल
गुजरात में एक बड़ी घटना हुई है. सुरेंद्रनगर जिले के एक गांव के पास रोड एक्सीडेंट में कार और एसयूवी की भीषण टक्कर में 7 लोग जिंदा जल गए.
Follow Us:
गुजरात में एक बड़ा रोड एक्सीडेंट हुआ है. खबरों के मुताबिक, सुरेंद्रनगर जिले में एक एसयूवी और कार की टक्कर में 7 लोग जिंदा जल गए. यह घटना रविवार को हुई है. इनमें 3 लोग घायल हैं. जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कार और एसयूवी की टक्कर में 7 लोग जिंदा जले
बता दें कि गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के डेडादरा गांव के निकट रविवार दोपहर को करीब साढ़े तीन बजे के आसपास कार और एसयूवी की ऐसी टक्कर हुई कि 7 लोग जिंदा जल गए. वधावन पुलिस थाने के निरीक्षक पीबी जडेजा ने बताया कि इस घटना में 7 लोगों की मौत और 3 अन्य लोग घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है. अचानक से हुई दुर्घटना के कारण हाईवे पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया. घटना की सूचना मिलते ही तुरंत दमकल विभाग की टीम ने राहत और बचाव अभियान चलाया, लेकिन आग में घिरे लोगों को बचाया नहीं जा सका.
दही हांडी कार्यक्रम में बिजली का खंभा गिर गया
एक और हादसे में कच्छ जिले में जन्माष्टमी के खास मौके पर एक बिजली का खंभा लोगों के ऊपर गिर गया. इसकी चपेट में आने से 15 साल के एक लड़के की मौत हो गई, वहीं 2 अन्य घायल हो गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement