Advertisement

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के 2 मददगार गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हथियार और गोला-बारूद के साथ आतंकी गतिविधियों से जुड़े दो लोग को गिरफ्तार किया गया. संयुक्त बलों ने पूरे केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादियों, उनके ओवरग्राउंड वर्करों (ओजीडब्ल्यू) और उनके समर्थकों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है.

Author
19 May 2025
( Updated: 09 Dec 2025
10:48 AM )
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के 2 मददगार गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकी गतिविधियों से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. गिरफ्तार लोगों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. 

शोपियां में 2 संदिग्ध आतंकी अरेस्ट

शोपियां जिले की पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बताया, "आतंकवाद के खिलाफ एक उल्लेखनीय अभियान में एसओजी शोपियां, सीआरपीएफ 178 बीएन और 34 आरआर के संयुक्त टीम ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. उनकी तलाशी लेने पर 4 हथगोले, 2 पिस्तौल, 43 जिंदा कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. दोनों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई."

भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

संयुक्त बलों ने पूरे केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादियों, उनके ओवरग्राउंड वर्करों और उनके समर्थकों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है.

पिछले एक हफ्ते मे मारे गए छह आतंकवादी 

ये ऑपरेशन सेना, पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जाते हैं. पिछले सप्ताह शोपियां और पुलवामा जिलों में दो लगातार अभियानों में छह आतंकवादी मारे गए थे. मारे गए आतंकवादियों में लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेशनल कमांडर भी शामिल था.

22 अप्रैल को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने पहलगाम में एक स्थानीय नागरिक सहित 26 नागरिकों की हत्या कर दी थी.

सेना ने लिया पहलगाम हमले का बदला 

इस आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान-पीओके में घुसकर एयर स्ट्राइक की थी और आतंकियों के 9 ठिकानों का ध्वस्त किया था. भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया. पाक की ओर से जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अंधाधुंध मोर्टार गोलाबारी की गई.

पुंछ, राजौरी, बारामूला और कुपवाड़ा जिलों में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी से कई घरों और दुकानों को नुकसान हुआ. हालांकि, पाकिस्तान की ओर से हो रहे हमलों का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया. आखिरकार, भारत के सामने पाकिस्तान को झुकना पड़ा और सीजफायर की पहल की.

यह भी पढ़ें

12 मई को भारत-पाक के बीच सीजफायर हुआ. हालांकि, पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. लेकिन, सीमा पर कुछ दिनों से शांति है. भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यह सीजफायर तभी तक कायम रहेगा जब तक पाकिस्तान अपनी धरती से आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम नहीं लगा लेता.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें