कानपुर में 15269 साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस की 2 बोगी पटरी से उतरी, स्पीड कम होने से टला हादसा, जांच में जुटे रेलवे के अधिकारी
बता दें कि कानपुर के भाऊपुर स्टेशन के पास गाड़ी संख्या 15269 साबरमती एक्सप्रेस के 2 कोच पटरी से उतर गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही ट्रेन में मौजूद सभी यात्रियों में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर रेलवे के DRM सहित आला अधिकारी पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. रेलवे की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.
Follow Us:
यूपी के कानपुर शहर के पास से रेल दुर्घटना की बड़ी खबर सामने आई है. इनमें गाड़ी संख्या 15269 की 2 बोगी पटरी से उतर गई है. फिलहाल गाड़ी की गति धीमी होने की वजह से किसी भी तरह का कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है. जानकारी के मुताबिक, सभी यात्री पूरी तरीके से सुरक्षित हैं. यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद के साबरमती जा रही थी. मौके पर रेलवे के अधिकारी घटना की जांच पड़ताल कर रहे हैं.
साबरमती एक्सप्रेस के 2 कोच पटरी से उतरे
बता दें कि कानपुर के भाऊपुर स्टेशन के पास गाड़ी संख्या 15269 साबरमती एक्सप्रेस के 2 कोच पटरी से उतर गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही ट्रेन में मौजूद सभी यात्रियों में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर रेलवे के DRM सहित आला अधिकारी पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. रेलवे की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.
मुजफ्फरपुर से साबरमती जा रही थी जनसाधारण एक्सप्रेस
जिस ट्रेन में हादसा हुआ है. वह बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन से अहमदाबाद के साबरमती बीजी जंक्शन जा रही थी, लेकिन कानपुर के भाऊपुर के पास ट्रेन की बोगी पटरी से उतर गई. हालांकि, एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, क्योंकि ट्रेन की गति काफी धीमी थी. जैसे ही ट्रेन की बोगी के पटरी से उतरने की आवाज आई लोगों के अंदर अफरा-तफरी मच गई.
हादसे की सूचना मिलते ही मेडिकल वैन हुई रवाना
बताया जा रहा है कि जैसे ही ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे वैसे ही यात्री अपनी जान बचाकर नीचे कूदने लगे. उसके थोड़ी देर बाद ही रेलवे मेडिकल वैन भी पहुंच गया.
देरी से चल रही थी ट्रेन
ट्रेन संख्या 15269 साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस शुक्रवार को अपने निर्धारित समय दोपहर 12:50 बजे के स्थान पर 2 घंटा लेट चल रही थी. बताया जा रहा कि यह ट्रेन दोपहर 3 बजकर 07 मिनट पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची. उसके बाद दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर पनकी धाम रेलवे स्टेशन से आगे जैसे ही बढ़ी भाऊपुर स्टेशन के पास यह हादसा हो गया.
यह हादसा किन कारणों से हुआ, इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement