Advertisement

IIT वाले बाबा ने हाथ मरोड़ दिया ! महाकुंभ में आया श्रद्धालु दंग !

आपने महाकुंभ में आये IIT वाले बाबा अभय के बारे में तो सुना ही होगा, आज हम आपको उनका एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आप कहेंगे कि बड़ा घमंड है इनमें तो।

22 Jan, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
09:24 AM )
IIT वाले बाबा ने हाथ मरोड़ दिया ! महाकुंभ में आया श्रद्धालु दंग !
महाकुंभ आये IIT वाले बाबा अभय को बड़ी बड़ी बातें करते आपने देखा होगा सुना होगा लेकिन कुछ दिन पहले वो अपने आश्रम से अचानक ग़ायब हो गये थे। फिर जूना अखाड़े की तरफ़ से अभय को निष्कासित करने के फरमान के बाद भी उनकी काफ़ी चर्चा हुई थी। लेकिन कई दिन लापता रहने के बाद जब वो NMF News के कैमरे में कैद हुए तो कुछ अलग अंदाज में दिखाई दिये। स्वैग ऐसा था कि भाई एक श्रद्धालु का तो हाथ ही मरोड़ दिया।


जरा सोचिये जिस बाबा को कल तक कोई जानता तक नहीं था, इस महाकुंभ में आने के बाद उनकी ऐसी पहचान बनी कि वो सातवें आसमान पर पहुंच गये। उनसे ज़्यादा उनके साथी अकड़ दिखाने लगे। NMF News के संवाददाता विवेक पांडे लाख कोशिश करते रहे कि एक बार कैमरे पर IIT वाले बाबा से पूछ लें कि आखिर वो इतने दिन से कहां लापता थे लेकिन मजाल है कि उनके सहयोगियों ने उन्हें नजदीक आने की परमिशन भी दी हो।

हद तो तब हो गई जब बाबा ने ख़ुद भी बात ना करने के बजाये हाथ हिलाकर सबको बाहर निकलने का हुकूम सुना दिया। 

खैर, विवेक IIT वाले बाबा से बात कर पाये नहीं पाये वो चीज एक तरफ़ लेकिन इस दौरान कैमरे में जो वीडियो कैप्चर हुआ जिसमें बाबा फ़ोटो क्लिक करने आये एक श्रद्धालु का हाथ मरोड़ते हुए नज़र आये उसने सबको ज़रूर हैरान किया।

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें