International Yoga Day: विशाखापट्टनम में योग कार्यक्रम में शामिल हुए PM मोदी, कहा- योग ने पूरे विश्व को जोड़ा, यह सभी का है और सभी के लिए है
दुनियाभर में आज (21 जून) को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. देश में जगह-जगह योग कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में योग कार्यक्रम में हैं. पीएम योग कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाखापत्तनम में 3 लाख से अधिक लोगों के साथ योग कर रहे हैं. यह आयोजन विशाखापत्तनम के आरके बीच से लेकर भोगापुरम तक के 26 किलोमीटर लंबे तटीय क्षेत्र में फैला है. इस ऐतिहासिक आयोजन में प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू भी उपस्थित रहे.
योग दिवस पर असम में दिखा उत्साह, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने दी बधाई
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर असम में भी योग का उत्साह देखते ही बना. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस अवसर पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं दीं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग पर दिए गए संबोधन की सराहना की. सीएम सरमा ने कहा, "आज असम में योग दिवस पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया.लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पीएम मोदी का भाषण ध्यानपूर्वक सुना. मैं इस अवसर पर सभी भारतीयों और विशेष रूप से असमवासियों को योग दिवस की हार्दिक बधाई देता हूं."
#WATCH असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने #InternationalDayofYoga2025 के अवसर पर कहा," आज असम में योग दिवस मनाया गया। लोगों के बीच काफी उत्साह और उमंग था। सभी ने पीएम मोदी का भाषणा सुना....मैं योग दिवस के लिए सभी भारतीयवासियों और असमवासियों को बधाई देता हैं।" https://t.co/RiO9g3JfPv pic.twitter.com/qg1CvLqYAH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2025
उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी गैरसैंण, चमोली में योग दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल
11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गैरसैंण में योग अभ्यास में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने योग को न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी बताया. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि योग भारत की प्राचीन सांस्कृतिक विरासत है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज पूरी दुनिया अपनाने लगी है.
#WATCH गैरसैंण, चमोली (उत्तराखंड): 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने योग किया। #InternationalYogaDay pic.twitter.com/9yvX7VVGP2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2025
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देहरादून में किया योग
11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को देहरादून में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भाग लिया और अन्य प्रतिभागियों के साथ सामूहिक योगाभ्यास किया. योग सत्र के दौरान राष्ट्रपति ने कहा, “योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करता है, बल्कि मानसिक शांति और संतुलन भी प्रदान करता है. यह भारत की अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर है, जिसे आज पूरी दुनिया अपना रही है.”
#WATCH देहरादून, उत्तराखंड: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने #InternationalYogaDay2025 पर अन्य लोगों के साथ योग किया। pic.twitter.com/AN16aJRsNA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2025
योग दिवस 2025: पुणे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया योगाभ्यास
11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुणे में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भाग लिया और योगाभ्यास किया. योग सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे योग को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं. उन्होंने कहा, “योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि अनुशासित और सकारात्मक जीवन जीने का माध्यम है. यह तन और मन दोनों को संतुलन में लाता है."
#WATCH पुणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने #InternationalYogaDay2025 के अवसर पर योग किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2025
(सोर्स: SPPU EDUTECH फाउंडेशन) pic.twitter.com/nLSuCgblml
हेमा मालिनी का योग दिवस पर संदेश – "मैं योग कर दूसरों को दे रही प्रेरणा"
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने योग को लेकर अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि योग न सिर्फ उनकी दिनचर्या का हिस्सा है, बल्कि वह इसके जरिए लोगों को स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा भी देती हैं. हेमा मालिनी ने कहा, "मैं योग करके दूसरों को प्रेरणा देने की कोशिश कर रही हूं. योग हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है. मैं हमेशा योग करती हूं और चाहती हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे अपनाएं."हेमा मालिनी ने युवाओं से अपील की कि वे तनाव भरी जिंदगी में संतुलन लाने के लिए योग को अपनाएं और इसे अपनी रोज़मर्रा की आदत बना
#WATCH मथुरा (यूपी): भाजपा नेता हेमा मालिनी ने #InternationalYogaDay2025 पर कहा, "...मैं योग करके दूसरों को प्रेरणा देने की कोशिश कर रही हूं। योग हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है...मैं हमेशा योग करती हूं..." https://t.co/YBewwXSSBu pic.twitter.com/uDOkMqmAaI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2025
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया योगाभ्यास, लोगों से की नियमित योग की अपील
11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी योग में भाग लिया और लोगों के साथ मिलकर योगासन किए. इस अवसर पर उनके साथ बड़ी संख्या में नागरिक, स्वयंसेवी और योग प्रशिक्षक उपस्थित रहे. पीयूष गोयल ने कहा, "योग भारत की प्राचीन परंपरा का गौरव है, जिसने आज वैश्विक मंच पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है. नियमित योग से शरीर स्वस्थ, मन शांत और विचार शुद्ध होते हैं। मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूं कि वे योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं."
#WATCH मुंबई (महाराष्ट्र): 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने योग किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2025
#InternationalYogaDay2025 pic.twitter.com/k4P35mCP9M
UP के CM योगी आदित्यानाथ ने गोरखपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल
11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गृह जिले गोरखपुर के श्री गोरखनाथ मंदिर लोगों के साथ मिलकर योगाभ्यास किया. कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए CM योगी ने कहा, "योग भारत की अमूल्य सांस्कृतिक विरासत है, जिसने आज पूरी दुनिया को एक स्वस्थ जीवन जीने की राह दिखाई है. योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक अनुशासन है जो शरीर, मन और आत्मा को जोड़ता है."
श्री गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर में 11वें 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में...@GorakhnathMndr https://t.co/BhjllhGEHW
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 21, 2025
उधमपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों संग किया योग
11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में भारतीय सेना के जवानों के साथ योगाभ्यास में भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सैनिकों के साथ योगासन किए और इस प्राचीन भारतीय परंपरा के महत्व पर प्रकाश डाला. राजनाथ सिंह ने इस मौके पर कहा, "योग आज जन-जन तक पहुंच चुका है. पूरी दुनिया में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. यह भारत की सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है और योग के माध्यम से व्यक्ति न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी सशक्त होता है."
ITBP ने पैंगोंग त्सो के शांत के पास योग कर मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने लद्दाख के पैंगोंग त्सो झील के तट पर स्थित 14,100 से 14,200 फीट की ऊंचाई वाली अग्रिम सीमा चौकियों धन सिंह थापा और चार्टसे बीओपी पर विशेष योग सत्र आयोजित किया. ITBP की 24वीं बटालियन के जवानों ने पैंगोंग झील के शांत किनारों पर योग कर एक अनुकरणीय संदेश दिया कि योग न केवल स्वास्थ्य और अनुशासन का प्रतीक है, बल्कि यह किसी भी भूगोल और मौसम में किया जा सकता है. इससे पहले ITBP की 54वीं बटालियन ने भी योग दिवस की पूर्व संध्या पर उत्साहपूर्वक योग अभ्यास किया. ITBP ने सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, "54 बटालियन ITBP ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की प्रस्तावना के रूप में योग सत्र का आयोजन किया. हिमवीरों ने उत्साह के साथ भाग लिया और स्वास्थ्य व अनुशासन की भावना को मजबूत किया."
54 Bn #ITBP organised a yoga session as a prelude to International Yoga Day 2025.
— ITBP (@ITBP_official) June 20, 2025
Himveers participated with zeal, reinforcing the spirit of wellness and discipline.#IDY2025 #YogaForWellness #Himveers #OJAS2025 pic.twitter.com/5YTR8x7pFp
योग दिवस पर 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य' थीम के तहत विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने की योग साधना
देश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष योग कार्यक्रम में भाग लिया. इस कार्यक्रम में भारत में तैनात दुनियाभर के राजनयिक मिशनों के गणमान्य प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. इस मौके पर विदेश मंत्री ने कहा, "योग सिर्फ एक व्यायाम नहीं, बल्कि यह भारत की ओर से दुनिया को दिया गया एक अमूल्य उपहार है, जो तन, मन और आत्मा को जोड़ता है."
#WATCH दिल्ली | विदेश मंत्री एस. जयशंकर भारत में दुनिया भर के राजनयिक मिशनों के गणमान्य व्यक्तियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल हुए, जिसे 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग' थीम के तहत मनाया जा रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2025
(सोर्स - ANI/MEA) pic.twitter.com/phbV8rKcQf
योग दिवस पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया योग, लोगों को दी स्वास्थ्य की प्रेरणा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को आयोजित 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने जनता के साथ मिलकर योगाभ्यास किया और योग को रोजमर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बनाने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि, "योग भारत की प्राचीन परंपरा है, जो आज पूरी दुनिया को सेहत और शांति का रास्ता दिखा रही है. इसे अपनाकर हम न केवल स्वस्थ रह सकते हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी संतुलित जीवन जी सकते हैं."
#WATCH जैसलमेर, राजस्थान: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। pic.twitter.com/XWSbEGWxN9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2025
योग दिवस पर पीएम मोदी ने दिया वैश्विक चैलेंज, कहा– खाने में 10% तेल कम करें
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनियाभर के लोगों को एक खास चैलेंज दिया है. उन्होंने बढ़ते मोटापे को वैश्विक संकट करार देते हुए कहा कि इससे निपटने के लिए जीवनशैली में बदलाव जरूरी है. प्रधानमंत्री ने कहा, "बढ़ता मोटापा पूरी दुनिया के लिए एक चुनौती है. मैंने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इस पर विस्तार से चर्चा की थी. इसके लिए अपने खाने में 10% तेल कम करने का चैलेंज भी शुरू किया था." उन्होंने इस मौके पर दुनिया के सभी लोगों से आग्रह किया कि वे इस "10% तेल कम करने" वाले मिशन से जुड़ें और इसे एक वैश्विक स्वास्थ्य अभियान बनाएं.
विशाखापत्तनम से प्रधानमंत्री मोदी ने किया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का नेतृत्व
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का नेतृत्व किया. इस अवसर पर उन्होंने विशाल योग सत्र में भाग लिया और देशवासियों को योग के महत्व का संदेश दिया. इस योग सत्र में प्रधानमंत्री के साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भी भाग लिया.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से #InternationalDayofYoga2025 मनाने में राष्ट्र का नेतृत्व किया। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी यहां योग सत्र में भाग ले रहे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2025
(सोर्स: ANI/DD) pic.twitter.com/hAJ9nXs6Xq
PM मोदी बोले योग सिर्फ भारत का नहीं, मानवता का साझा संकल्प बन चुका है
विशाखापट्टनम में आयोजित विशाल योग कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में योग की वैश्विक यात्रा को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मैं बीते एक दशक में योग की यात्रा को जब देखता हूं, तो बहुत कुछ याद आता है. वो दिन जब संयुक्त राष्ट्र में भारत ने प्रस्ताव रखा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता मिले, और कम से कम समय में 175 देश हमारे साथ खड़े हो गए. आज की दुनिया में यह समर्थन साधारण बात नहीं है.” प्रधानमंत्री ने इसे महज एक प्रस्ताव का समर्थन न मानते हुए इसे “मानवता के कल्याण के लिए वैश्विक सामूहिक प्रयास” बताया. उन्होंने कहा कि आज योग दुनिया के करोड़ों लोगों की जीवनशैली का हिस्सा बन चुका है, और यह देखना सुखद है कि कैसे योग ने पूरे विश्व को जोड़ने का काम किया है.
Yoga isn't just an exercise. It is a way of life. Wonderful to join this year's Yoga Day celebrations in Visakhapatnam. https://t.co/ReTJ0Ju2sN
— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2025
'175 देशों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारत का समर्थन किया'
11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि मैं भारत और दुनिया के लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देता हूं. योग ने दुनिया को एक साथ ला दिया है. 175 देशों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए भारत के प्रस्ताव का समर्थन किया, यह कोई साधारण उपलब्धि नहीं है.