Advertisement

हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान ये गलती बन सकती है जानलेवा, स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. रमेश चन्द्र गुप्ता ने बताए लाइफ सेविंग टिप्स

बीते दिनों हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान हुई जरा सी लापरवाही दो लोगों की मौत की वजह बन गई. हेयर ट्रांसप्लांट का चलन बढ़ने की वजह से कई जगहों पर यह procedure किया जा रहा है. आपको सोशल मीडिया पर कई ads मिल जाएंगे जिनमें सस्ते में हेयर ट्रांसप्लांट कराने का ऑफर दिया जा रहा है. इनसे आपको सावधान होने की ज़रूरत है क्योंकि यह सस्ते ऑफर्स आपकी जान ले सकते हैं. हेयर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया में सर्जिकल टूल्स, लोकल एनेस्थीसिया और डॉक्टर की निगरानी जरूरी होती है. यानी यह एक मेडिकल प्रक्रिया है, जिसे हल्के में लेना जानलेवा साबित हो सकता है.

15 May, 2025
( Updated: 15 May, 2025
06:22 PM )
हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान ये गलती बन सकती है जानलेवा, स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. रमेश चन्द्र गुप्ता ने बताए लाइफ सेविंग टिप्स
बालों गिरने या गंजेपन की समस्या आज कल बहुत आम बात हो गई है. यह परेशानी सिर्फ वयस्कों में ही नहीं बल्कि युवाओं में भी देखने को मिल रही है. भागदौड़ वाली लाइफस्टाइल और अनियमित खानपान की वजह से यह समस्या अब ज़्यादातर लोगों को हो रही है. ऐसे में लोग हेयर ट्रांसप्लांट का रास्ता बड़ी तेज़ी से अपना रहे हैं. अगर आपको भी ऐसी समस्या है और आप भी हेयर ट्रांसप्लांट करने के रास्ते पर चल पड़े हैं तो ज़रा रुकिए! हेयर ट्रांसप्लांट कराने से पहले आपको यह खबर ज़रूर पढ़नी चाहिए. 

बीते दिनों हेयर ट्रांसप्लांट कराने की वजह से दो लोगों की मौत की खबरें सामने आई हैं. हेयर ट्रांसप्लांट का चलन बढ़ने की वजह से कई जगहों पर यह procedure किया जा रहा है. आपको सोशल मीडिया पर कई ads मिल जाएंगे जिनमें सस्ते में हेयर ट्रांसप्लांट कराने का ऑफर दिया जा रहा है. इनसे आपको सावधान होने की ज़रूरत है क्योंकि यह सस्ते ऑफर्स आपकी जान ले सकते हैं. हेयर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया में सर्जिकल टूल्स, लोकल एनेस्थीसिया और डॉक्टर की निगरानी जरूरी होती है. यानी यह एक मेडिकल प्रक्रिया है, जिसे हल्के में लेना जानलेवा साबित हो सकता है. 

गोरखपुर निवासी असिस्टेंट इंजीनियर विनीत कुमार दुबे की हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी में गलती के कारण इंफेक्शन की वजह से मौत हो गई. जिसके बाद उनकी  पत्नी जया त्रिपाठी ने रावतपुर पुलिस स्टेशन में डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. विनीत अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ कानपुर पनकी के ऑफिसर्स कॉलोनी में रहते थे. फिलहाल डॉक्टर अनुष्का फरार है. वहीं दूसरा मामला फर्रुखाबाद के रहने वाले इंजीनियर मयंक कटिहार का है. मयंक का 18 नवंबर 2024 को हेयर ट्रांसप्लांट हुआ और इसके दो दिन बाद उनका चेहरा सूज गया और उनकी मौत हो गई. परिवार का कहना है कि हेयर ट्रांसप्लांट के बाद उनके बेटे का चेहरा सूज गया था. कुछ देर बाद तड़प-तड़प के उनके बेटे की मौत हो गई. अब परिवार अपने लिए भी न्याय की मांग कर रहा है. 

इन दोनों मामलों के सामने आने के बाद लोग हेयर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया से अब डर गए हैं. लोगों के मन में अब तरह तरह के सवाल हैं. क्या हेयर ट्रांसप्लांट कराना सेफ नहीं है? इस तरह की घटनाओं से कैसे बचे? तो आइए सबसे पहले जानते हैं हेयर ट्रांसप्लांटेशन के बारे में. 

क्या है हेयर ट्रांसप्लांट?


हेयर ट्रांसप्लांट में आपके सिर के जिस हिस्से पर बाल ज्यादा होते हैं वहां से बालों को निकालकर सिर के खाली हिस्से पर लगाया जाता है. यह प्रक्रिया सुनने में तो आसान लगती है लेकिन इसे करने के लिए खास एक्सपर्टीज चाहिए और कई बार इसके साइड इफेक्ट्स भी झेलने पड़ते हैं. किसी अच्छे प्लास्टिक या डर्मेटोलॉजिकल सर्जन से ही हेयर ट्रांसप्लांट करवाना चाहिए. 

डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. नीलू मोहन बताती हैं कि हेयर ट्रांसप्लांट के साइड इफेक्ट्स होते है. लेकिन कुछ लोगों को काफी हल्के लक्षण महसूस होते हैं जो कुछ दिनों में ही ठीक हो जाते हैं. जैसे- 

-ब्लीडिंग और इंफेक्शन
-स्कैल्प में सूजन आना
-आंखों के आसपास नीला पड़ना
-सिर के ऊपर पपड़ी बनना 
-ट्रांसप्लांट वाली जगह का सुन्न होना
-सिर में खुजली होना
-हेयर फॉलिकल्स में इंफेक्शन और सूजन

किसे नहीं कराना चाहिए हेयर ट्रांसप्लांट


-अगर आपकी कोई दवाएं चल रही हैं
-जिनकी कीमोथेरेपी के बाद बाल झड़ गए हैं
-किसी तरह की सिर पर चोट लगी हो
-सर्जरी के बाद किसी तरह के निशान हों
-अगर महिलाओं के पूरे सिर से बाल झड़ रहे हों
-डायबिटीज के मरीज नहीं करवा सकते 
-कैंसर के मरीज ठीक होने के बाद करवा सकते हैं 
-हाई ब्लड प्रेशर के मरीज जब तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते 

हेयर ट्रांसप्लांट के बाद इन बातों का रखें ध्यान


-हेयर ट्रांसप्लांट के बाद एक हफ्ते तक सिर को सीधी धूप से बचाएं
-भारी एक्सरसाइज ना करें क्योंकि इससे सिर में ब्लड का सर्कुलेशन बढ़ सकता है और ग्राफ्ट ढीला हो सकता है
-स्मोकिंग और एल्कोहॉल का ज्यादा सेवन ब्लड को खराब कर सकता है 
-बॉडी को dehydrate होने से बचाना है, खुद दो हेल्दी रखना है
-बालों में लगाने वाले स्टाइलिंग प्रोडक्ट के यूज से बचना है
-स्ट्रेस नहीं लेना है, क्योंकि बालों का सीधा कनेक्शन मेंटल हेल्थ से है

हेयर ट्रांसप्लांट कराने से पहले इस बात का ज़रूर ध्यान रखें कि यह प्रमाणित केंद्र में एक्सपर्ट की देखरेख में हो. इसके लिए बेहतर सेटअप के साथ चिकित्सक और उनकी प्रशिक्षित टीम का होना जरूरी होता है. बिना मरीज़ की मेडिकल हिस्ट्री जाने या बिना पूरी जांच किए यह ट्रीटमेंट कराना जानलेवा हो सकता है. 

हेयर ट्रांसप्लांट से मौत का कारण 

त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. रमेश चन्द्र गुप्ता के अनुसार, हेयर ट्रांसप्लांट में संक्रमण और मौत का कारण ऑपरेशन थियेटर में बेहतर सेटअप का नही होना हो सकता है. इसके साथ ही हेयर ट्रांसप्लांट कराने वालों को साफ-सफाई का ख्याल रखना पड़ता है. अगर सिर में संक्रमण हो गया तो यह जानलेवा साबित होता है. इसके साथ ही विशेषज्ञों की कमी भी मौत का कारण बन सकती है. लोग सस्ते के चक्कर में पड़ते है और यहीं उनके लिए महंगा पड़ जाता है. 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'भारतीय सेना तौकीर रजा को देगी आजादी', एक मुसलमान की मौलाना को खुली चुनौती ! Faiz Khan
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें