कौन राशा..? रवीना टंडन की बेटी को नहीं पहचान पाए संजय दत्त, VIDEO वायरल
90 के दशक में संजय दत्त ने रवीना टंडन के साथ कई फिल्में की हैं, जिनमें आतिश, जंग, LoC कारगिल जैसी फिल्में शामिल हैं. ऐसे में संजय को रवीना की बेटी का नाम न पता होना कुछ फैंस को हैरान कर रहा है.
Follow Us:
संजय दत्त, जो बॉलीवुड का एक जाना-माना चेहरा हैं, इन दिनों अपने एक वीडियो के कारण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में संजय दत्त एक इवेंट अटेंड कर के बाहर निकल रहे थे, तभी पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. पैपराजी के तस्वीरें लेने पर संजय दत्त ने बारिश में खड़े उन लोगों से कहा, "जा ना रे, घर जाओ. बारिश हो रही है." इस पर पैपराजी ने जवाब दिया की वह सब उनकी, उनकी पत्नी मान्यता और एक नई लड़की का इंतजार कर रहे हैं.
राशा थडानी को नहीं पहचान पाए संजय दत्त
संजय दत्त से जब पैपराजी ने कहा कि वह एक लड़की की इंतजार कर रहे तो बाबा ने कहा कौन? इस पर पैपराजी ने कहा, “राशा।” इस पर संजू बाबा कन्फ्यूज हुए और उन्होंने पूछा, “कौन राशा” जवाब में एक फोटोग्राफर ने उन्हें बताया, “रवीना टंडन की बेटी” संजय बोले, “अच्छा, जाओ, उसकी तस्वीरें खींचो” जाते-जाते उन्होंने पैपराजी से पूछा, “खाना पीना खाया क्या?”
वायरल हो गई वीडियो
संजय दत्त की यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है जिसपर लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “बाबा कभी निराश नहीं करते” वहीं एक और यूजर ने लिखा, “हम भी पूछने वाले थे कौन राशा?” संजय दत्त का बिंदास अंदाज देखकर एक यूजर ने लिखा, "बिंदास बंदा"
90
के दशक में संजय दत्त ने रवीना टंडन के साथ कई फिल्में की हैं जिनमें
'आतिश', 'जंग', LOC कारगिल जैसी फिल्में शामिल हैं. ऐसे में संजय को रवीना
की बेटी का नाम न पता होना कुछ फैंस को हैरान कर रहा है.
वहीं संजय के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर को ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ और ‘वेलकम टू दि जंगल’ जैसी फिल्मों में देखा जाएगा.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement