तेरे इश्क में' का टीजर रिलीज़, धनुष और कृति सेनन की जोड़ी ने मचाई धूम!
धनुष और आनंद एल राय, 'रांझणा' की सफलता के बाद एक बार फिर 'तेरे इश्क में' में साथ काम करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में कृति सेनन 'मुक्ति' के किरदार में नजर आएंगी।
Follow Us:
कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के बीच 2021 में रिलीज हुई ‘अतरंगी रे’ को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी।फिल्म का निर्माण आनंद एल. राय और हिमांशु शर्मा ने किया था, जिसे भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने प्रोड्यूस किया और ए.आर. रहमान का शानदार साउंडट्रैक था। इसके गीत इरशाद कामिल ने लिखे थे।
'तेरे इश्क में' इस साल आने वाली है। इसमें 'रांझणा' की झलक भी दिखाई देगी। फिल्म एकतरफा प्यार, लालसा और भावनात्मक संघर्ष के विषयों पर गहराई से रोशनी डालती नजर आएगी।'तेरे इश्क में' का निर्माण आनंद एल. राय और हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने किया है। आनंद एल. राय के निर्देशन में बनी फिल्म की कहानी को हिमांशु शर्मा ने लिखा है। फिल्म में संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है और बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं। धनुष और कृति सेनन स्टारर फिल्म 28 नवंबर 2025 को हिंदी के साथ ही तमिल भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement