Pooja Hegde का दिखा बेहद खूबसूरत अंदाज, आइवरी गोल्ड-एम्बेलिश्ड साड़ी ने खींचा सबका ध्यान
हेगड़े 22 अक्टूबर को मनीष मल्होत्रा की शानदार दीवाली पार्टी में गईं। मनीष ने मुंबई में अपने घर पर एक शानदार जश्न मनाया, जो सच में यादगार था। पूजा ने अपने आउटफिट की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिससे फैंस को इस खास इवेंट की झलक मिली।
Follow Us:
ग्लैमरस तस्वीरों में 'राधे श्याम' स्टार शानदार बॉर्डर वाली आइवरी गोल्ड-एम्बेलिश्ड साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही हैं। उन्होंने साड़ी को स्टाइलिश चमकदार ब्लाउज के साथ पेयर किया और अपने लुक को स्टेटमेंट नेकलेस और चंकी चूड़ियों के साथ पूरा किया। हेगड़े ने अपने इस लुक के लिए मिनिमल ग्लैम मेकअप चुना।
मनीष की दिवाली पार्टी में सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, वरुण धवन, नताशा दलाल, करण जौहर, श्रद्धा कपूर, वेदांग रैना, खुशी कपूर, जान्हवी कपूर, तृप्ति डिमरी, तमन्ना भाटिया और अर्जुन कपूर जैसे सितारे भी शामिल हुए।
वर्कफ्रंट की बात करें तो पूजा हेगड़े रोशन एंड्रयूज की आने वाली एक्शन थ्रिलर 'देवा' में शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।फिल्म का पहला लुक इस साल जुलाई में जारी किया गया था। पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने इसकी रिलीज का खुलासा करते हुए कहा कि यह पावर-पैक एक्शन थ्रिलर 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में आएगी।
फिल्म में पावेल गुलाटी भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का लेखन और निर्देशन कार्तिक सुब्बाराज ने किया है। पूजा विजय और बॉबी देओल के साथ 'थलपति 69' में भी नजर आएंगी।फिल्म में गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज, नारायण, प्रियामणि, ममिता बैजू और मोनिशा ब्लेसी सहायक भूमिकाओं में हैं।उन्हें पिछली बार सलमान खान के साथ 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया था।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement