कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ पर इंग्लैंड में खालिस्तान समर्थकों का विरोध, थिएटर में घुसे
इंग्लैंड में कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' पर खालिस्तान समर्थकों ने जमकर विरोध किया। थिएटर में घुसकर इन समर्थकों ने फिल्म के प्रदर्शन के खिलाफ हंगामा किया, जिससे बवाल मच गया।
Follow Us:
रोक दी 'इमरजेंसी’ की स्क्रीनिंग
बता दें कि 18 जनवरी को लंदन के एक थिएटर में ‘इमरजेंसी’ की स्क्रीनिंग रोक दी गई थी। खालिस्तान समर्थक सिनेमा हॉल में घुस आए और फिल्म को लेकर विरोध-प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने थिएटर के अंदर मौजूद दर्शकों के साथ बहस भी की।
कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने शुक्रवार को इस घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने सरकार से मामले में दखल देने की मांग की। बॉब ब्लैकमैन के मुताबिक, ‘इमरजेंसी’ देखने पहुंचे लोगों को धमकाया गया।
उल्लेखनीय है कि लंदन में कई जगह ‘इमरजेंसी’ दिखाई जा रही थी। इस दौरान कुछ लोगों ने फिल्म देख रहे दर्शकों को डराया और धमकी दी। मामले को लेकर विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने ब्रिटेन की सरकार से दखल देने की मांग की है। बॉब ब्लैकमैन उत्तर-पश्चिम लंदन निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और कथित खालिस्तान समर्थकों ने इसी इलाके के लोगों को फिल्म देखने पर धमकी दी।
जानकारी के अनुसार, 'इमरजेंसी' की स्क्रीनिंग के दौरान सिनेमाघर में घुस आए थे। मामले की निंदा करने वाले सांसद बॉब ब्लैकमैन ने हाउस ऑफ कॉमन्स को बताया कि 'इमरजेंसी' को कई विवादों का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचे लोगों को धमकाया गया। फिल्म देखने पर धमकाने की खबर बर्मिंघम, स्लो, वॉल्वरहैम्प्टन, मैनचेस्टर और स्टेन्स से सामने आई हैं।
वहीं, विवाद को देखते हुए ‘इमरजेंसी’ को व्यू और 'सिनेवर्ल्ड' सिनेमा चेन ने ब्रिटेन के कई सिनेमाघरों से हटाने का फैसला किया है।उल्लेखनीय है कि 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' को भारत के पंजाब में भी विरोध का सामना करना पड़ा था। देश में 1975-77 के दौरान लगाए गए आपातकाल पर बनी फिल्म का निर्देशन भी कंगना रनौत ने ही किया है। उन्होंने इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है।
पंजाब में फिल्म को लेकर हुए विरोध को लेकर कंगना रनौत का हाल ही में बयान सामने आया था। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर अभिनेत्री ने विरोध को "कला और कलाकार का उत्पीड़न" बताया था।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement