Advertisement

संभल कांड के बाद मथुरा की श्री कृष्णजन्मभूमि में क्या होने वाला है ?

क्या संभल जैसा कांड मथुरा-काशी में भी होने वाला है ? योगी की सत्ता में अयोध्या का विवाद निपटा, भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ। अब जब श्री कृष्णजन्मभूमि को मस्जिद मुक्त कराने का सपना देखा जा रहा है तो ऐसे में संभल कांड सबके सामने है। मथुरा-काशी में संभल जैसा कांड ना हो, इसके लिए कथावाचक देवकी नंदन महाराज ने कौन सा तोड़ूँ प्लॉन बना दिया है, जिसे फ़ाइनल टच योगी बाबा देंगे क्या है ये पूरी प्लॉनिंग? इस पर देखिये हमारी ये ख़ास रिपोर्ट

30 Nov, 2024
( Updated: 30 Nov, 2024
10:41 AM )
संभल कांड के बाद मथुरा की श्री कृष्णजन्मभूमि में क्या होने वाला है ?

आज देश में मंदिर-मस्जिद वाली जंग छिड़ चुकी है, जहां नज़रें दौड़ाएँगें वहाँ मंदिर से सटी मस्जिद वाले विवाद पायेंगे। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये कि क्या संभल जैसा कांड मथुरा-काशी में भी होने वाला है ? योगी की सत्ता में अयोध्या का विवाद निपटा। भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ, अब जब श्री कृष्णजन्मभूमि को मस्जिद मुक्त कराने का सपना देखा जा रहा है तो ऐसे में संभल कांड सबके सामने है। मथुरा-काशी में संभल जैसा कांड ना हो, इसके लिए कथावाचक देवकी नंदन महाराज ने कौन सा तोड़ूँ प्लॉन बना दिया है, जिसे फ़ाइनल टच योगी बाबा देंगे। क्या है ये पूरी प्लॉनिंग? इस पर देखिये हमारी ये ख़ास रिपोर्ट

इन दिनों संभल की शाही जामा मस्जिद विवाद में है, विवाद है मंदिर तोड़कर मस्जिद बनवाना। हिंदू पक्षकारों ने मस्जिद की जगह प्राचीन हरिहर मंदिर होने का दावा किया है और उनके इसी दावों की सत्यता को जानने के लिए जैसे ही ASI की टीम सर्वे करने मस्जिद पहुँची, तो इलाक़े में हिंसक प्रदर्शन हुआ और इसी आपकी मुठभेड़ में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए, तो वहीं मौक़े पर ही 5 लोगों की मृत्यु हो गई। पूरी दुनिया ने संभल की जलती हुई तस्वीर देखी। लेकिन क्या यही भयावह हालात मथुरा में भी देखने को मिलेंगे? संभल कांड से ठनका योगी बाबा का दिमाग़ अब कौन प्लॉनिंग कर रहा है, ताकी विवाद की जड़ को ही ख़त्म कर दिया जाए, इसको लेकर कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर की सांकेतिक भविष्यवाणी क्या कहती है, आईये आपको बताते हैं। 

आज आप ये जान ले कि मथुरा में मंदिर को मस्जिद मुक्त देखने का ख़्वाब अब का नहीं है, बल्कि लगभग 600 वर्ष पुराना है। द्वापर युग में जिस जगह भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ, उसी पवित्र स्थल पर 16 वी सदी में ओरछा के राजा वीर सिंह बुंदेला ने श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर का निर्माण करवाया लेकिन जैसे ही मुग़लों का दौर आया, हिंदुओं की आस्था पर प्रहार करके औरंगजेब ने मंदिर को ध्वस्त कर उस पर शाही मस्जिद खड़ी कर दी। आज की डेट में इसी कृष्ण जन्मभूमि को मस्जिद से मुक्त कराने की क़ानूनी लड़ाई लड़ी जा रही है। 13.37 एकड़ ज़मीन के मालिकाना हक को लेकर दशकों से आर-पार की जंग लड़ी जा रही है लेकिन अब इस जंग के ख़त्म होने का समय आ चुका है। श्री कृष्णजन्मभूमि पर संभल जैसे हालात पैदा न हो पाये, इसके लिए देवकी नंदन ठाकुर ने एक नया रोडमैप तैयार किया है। बिना किसी विवाद के कृष्णजन्मभूमि को किस प्रकार मस्जिद मुक्त किया जा सकता है, इसको लेकिन देवकी नंदन ठाकुर दावा कर रहे हैं। 

सनातन बोर्ड के गठन के बाद मथुरा में मस्जिद का सर्वे होगा। इससे संभल जैसे कांड नहीं होंगे। जांच होगी, मंदिर अतिक्रमण मुक्त होगा और मथुरा में मंदिर का निर्माण भी होगा।हिंदू बहुल देश में वक्फ बोर्ड तो है लेकिन आजादी के बाद से आज तक किसी ने सनातन बोर्ड की जरूरत नहीं समझी। सनातनियों के इसी अधिकार को पाने के लिए 16 नवंबर को दिल्ली में सनातन धर्म संसद के माध्यम से मांग की गई थी। आज देश में हिंदू बहुसंख्यक होने के बावजूद सनातनी अपने धार्मिक अधिकारों के लिए भटक रहे है। सनातन बोर्ड के गठन से ही देश में धर्मांतरण व लव जिहाद के मामलों पर रोक लगेगी। भारत बांग्लादेश ना बन जाए, मथुरा-काशी में संभल जैसा कांड ना हो, भारत इस्लामिक राष्ट्र न बन जाए। वक़्फ़ हिंदुओं के तीर्थों की ज़मीन न हड़प ले और सबसे बड़ी बात सनातन के ख़िलाफ़ जहर उगलने वालों का दंडित किया जाए, इसके लिए संत समाज का समाधान सनातन बोर्ड है, लेकिन क्या सच में ऐसा है ? 

Advertisement
Diljit Dosanjh से लेकर खालिस्तानियों तक… Modi के लिए सबसे भिड़ गया ‘जिंदा शहीद’ MS Bitta
Advertisement
Advertisement