Advertisement

ज्येष्ठ माह का तीसरा बड़ा मंगल आज, इन उपायों को करने से बरसेगी हनुमानजी की कृपा, जानें पूजन विधि

ज्येष्ठ माह को पड़ने वाला ये मंगलवार तीसरा बड़ा मंगलवार है, इसे बुढ़वा मंगलवार भी कहते हैं, इस बार ये मंगलवार बेहद ही खास है. क्योंकि इस बार ज्येष्ठ अमावस्या के साथ-साथ शनि जयंती भी पड़ रही है.

Created By: NMF News
27 May, 2025
( Updated: 30 May, 2025
09:34 AM )
ज्येष्ठ माह का तीसरा बड़ा मंगल आज, इन उपायों को करने से बरसेगी हनुमानजी की कृपा, जानें पूजन विधि
ज्येष्ठ माह को पड़ने वाला ये मंगलवार तीसरा बड़ा मंगलवार है, इसे बुढ़वा मंगलवार भी कहते हैं. इस बार ये मंगलवार बेहद ही खास है क्योंकि इस बार ज्येष्ठ अमावस्या के साथ-साथ शनि जयंती भी पड़ रही है. और अगर आप इस दौरान भगवान हनुमान की सच्चे मन से पूजा अर्चना करते हैं तो आपको सौभाग्य की प्राप्ति के साथ-साथ बजरंगबली की कृपा की भी प्राप्ति होगी. तो चलिए जानते हैं किस मुहूर्त में पूजा करें ? कैसे पूजा करें ? भगवान हनुमान को किन चीजों का दान करें ? साथ ही जानेंगे कि गरीबों में किन चीजों को दान करने से आप अपने जीवन को और बेहतर बना सकते हैं.

तीसरे बड़े मंगलवार का शुभ मुहूर्त ?


ज्योतिषों के अनुसार, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर तीसरे बड़े मंगलवार का व्रत किया जायेगा. इसकी शुरुआत 26 मई को दोपहर 12 बजकर 11 मिनट से 27 मई को सुबह 8 बजकर 31 मिनट पर समाप्त होगी. इस दौरान आप सुबह-सुबह स्नान करने के बाद भगवान हनुमान जी की पूजा-अर्चना करें, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करना भी आपके लिए अच्छा साबित होगा.

बजरंगबली को किन चीजों का दान करें ?


इस दिन आप भगवान हनुमान की कृपा पाने के लिए उन्हें गदा का दान, चोले का दान, सिंदूर का दान, बूंदी के लड्डू भी जरूर दान करें इससे भी जल्द भगवान हनुमान प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं.

गरीबों में किन चीजों का दान करें ?


ये दिन हनुमान भक्तों के लिए बेहद ही खास है अगर आप इस दिन गरीबों में कुछ चीजों का दान करते हैं तो ये आपके लिए बेहद ही अच्छा साबित होगा. इस दिन आप गरीबों में चना दान कर सकते हैं, गुड़ दान कर सकते हैं, बूंदी के लड्डू दान कर सकते हैं, फल दान कर सकते हैं, साथ ही कपड़े भी दान कर सकते हैं इससे भी भगवान हनुमान खुश होते हैं.

इन उपायों को करने से हनुमानजी होंगे प्रसन्न

इस दिन आप गरीबों की सेवा करते हैं तो इससे आपके जीवन की परेशानियां खत्म हो सकती हैं. आप बताए गए मुहूर्त के दौरान सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें इससे आपको भय से निजात मिलेगी, साथ ही इस दिन आप गाय को रोटी भी खिला सकते हैं. बंदरों को गुड़ और चना खिला सकते हैं और नीम के पेड़ के नीचे जल भी अवश्य चढ़ाएं. 
 
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए तीसरे बड़े मंगल पर गुड़ का दान करना चाहिए. इससे राम भक्त को खास कृपा मिलती है. अगर आपको वीर हनुमान की पूर्ण कृपा चाहिए, तो आपको इस दिन किसी मंदिर या फिर किसी गरीब व्यक्ति को गुण का दान जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से रिश्तों में मधुरता आती है.

हनुमान जी की कृपा पाने के लिए तीसरे बड़े मंगल पर चोला का दान करना चाहिए, क्योंकि यह हनुमान जी को बेहद प्रिय है और इसे अर्पित करने से वे खुश होते हैं.. ऐसे में इस शुभ अवसर पर वीर बजरंगी को लाल रंग का चोला अर्पित करें. इसके साथ ही जरूरतमंदों को लाल कपड़े का दान भी कर सकते हैं. इससे जीवन के सभी कष्टों का अंत होगा.

तीसरे बड़े मंगल पर गदा का दान शुभ माना जाता है. यह साहस का प्रतीक है और यह हनुमान जी का प्रमुख अस्त्र है. ऐसे में इसे अर्पित करने से सभी प्रकार के भयों से मुक्ति मिलती है. इसके साथ ही व्यक्ति के अंदर साहस आता है.

इनपुट: नेहा पाल 

यह भी पढ़ें

LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें