Advertisement

प्रेमानंद महाराज के वीडियो का सच आया सामने, महिलाओं-पुरुषों के लिए समान रूप से कही बात, गलत नीयत से एडिट कर क्लिप को किया गया वायरल!

वृंदावन के जाने माने संत प्रेमानंद महाराज का एक एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन अब इस वायरल वीडियो का सच सामने आ गया है.

31 Jul, 2025
( Updated: 01 Aug, 2025
10:42 AM )
प्रेमानंद महाराज के वीडियो का सच आया सामने, महिलाओं-पुरुषों के लिए समान रूप से कही बात, गलत नीयत से एडिट कर क्लिप को किया गया वायरल!

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने हाल ही में लड़कियों पर विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी. अनिरुद्धाचार्य के विवादित बयान के बाद अब सोशल मीडिया पर वृंदावन के जाने माने संत प्रेमानंद महाराज का एक एडिटेड वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो लड़कियों के चरित्र पर टिप्पणी कर रहे हैं. 

वायरल हो रही एडिटेड वीडियो में प्रेमानंद महाराज कहते दिखे हैं कि “आज के समय में 100 में से सिर्फ दो-चार लड़कियां ही पवित्र जीवन रखती हैं. जो चार लड़को से मिल चुकी हों वो सच्ची बहू बनेंगी.” अब प्रेमानंद महाराज का ये एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

प्रेमानंद के वायरल वीडियो का सच आया सामने!
वैसे आपको बता दें कि प्रेमानंद महाराज को सोशल मीडिया पर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, दरअसल वायरल हो रही वीडियो आधी अधूरी और एडिटेड है, एक पूरे वीडियो में से कुछ सेकेंड का क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर विजय पटेल नाम का एक यूजर ने प्रेमानंद महाराज के एडिटेड यानि फेंक वीडियो और रियल वीडियो को शेयर किया है. इसी के साथ उन्होंने लिखा, “प्रेमानंद जी महाराज का लड़कियों के बारे में बोलते हुए वायरल वीडियो एडिटेड है. दरअसल, महाराज जी ने लड़के और लड़कियों, दोनों के लिए बात की है. जानकारी के लिए, इस तथ्य-जांच को शेयर करें. 

प्रेमानंद महाराज के सपोर्ट में उतरे यूजर्स
अब वायरल वीडियो की सच्चाई सामने आने के बाद लोग प्रेमानंद महाराज के समर्थन में उतर आए हैं. एक यूजर ने लिखा, “हां, उन्होंने महिला और पुरुष दोनों के बारे में समान रूप से बात की और यह बहुत अच्छी बात है तथा समाज के लिए आंखें खोलने वाली बात है, लेकिन कई सांप्रदायिक विंग अकाउंट्स संपादित वीडियो को केवल कैप्शन के साथ साझा कर रहे हैं, जिससे महिलाओं को गलत रोशनी में दिखाया जा रहा है, जिसकी हर भारतीय द्वारा निंदा की जानी चाहिए.”

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “प्रेमानन्द जी महाराज ने जो कुछ कहा है वह क्रूर सत्य है.”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “हमें महाराज पर इतना विश्वास है कि ये कभी गलत नहीं बोल सकते.”

 

लड़के-लड़कियों के चरित्र पर क्या बोले प्रेमानंद?
बता दें कि एक वीडियो में प्रेमानंद महाराज से एक महिला ने सवाल किया था और पूछा था, “आजकल के समय में बच्चे अपनी पसंद से शादी करें या माता-पिता की पसंद से शादी करें दोनों ही स्थिति में परिणाम अच्छे नहीं आते.”

वहीं प्रेमानंद महाराज ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा था, “आजकल बच्चों और बच्चियों के चरित्र पवित्र नहीं है तो अच्छे परिणाम कैसे आएंगे. हमारी पहले की माता बहनों का रहना सहना देखो हमारे गांव की बुजुर्ग महिलाएं सर तक पल्लू रखकर रहती थीं और आजकल के बच्चे बच्चियों के पोशाक देखो. आजकल के बच्चों का आचरण देखो, एक लड़के से ब्रेकअप फिर दूसरे से ब्रेकअप के बाद तीसरे से व्यवहार और व्यवहार भव्यचार में परिवर्तित हो रहा है तो कैसे पवित्र रहेंगे.”

‘उसने 4 से मिलने की आदत बना ली है’
प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा, “जब हमें चार होटल के खाने की आदत पड़ गई है तो घर की रसोई का भोजन अच्छा नहीं लगेगा. यानी जब चार पुरुष से मिलने की आदत पड़ गई है तो एक पति को स्वीकार करने की हिम्मत उसमें नहीं रह जाएगी तो ऐसे ही जो चार लड़कियों से भव्यचार करता है तो वह अपनी पत्नी से संतुष्ट कैसे रहेगा क्योंकि उसने 4 से मिलने की आदत बना ली है.” 

यह भी पढ़ें

 ‘क्या वह सच्चा पति बन पाएगा’
प्रेमानंद महाराज यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, “आज के समय में 100 में से सिर्फ दो-चार लड़कियां ही पवित्र जीवन रखती हैं. ऐसी लड़की सच्ची बहू कैसे बनेगी जो चार लड़कों से मिल चुकी है और जो लड़का चार लड़कियों से मिल चुका हो तो क्या वह सच्चा पति बन पाएगा. हमारा भारत देश है विदेश नहीं कि आज इसके साथ कल उसके साथ. अगर ऐसे में किसी तरह से पवित्र जीवनसाथी मिल जाए तो भगवान का वरदान समझो.”

LIVE
Advertisement
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें