दिल्ली आकर योगी पीएम नहीं तो क्या अब देश के रक्षा मंत्री बनेंगे? पढ़िए श्री संत बेत्रा अशोका जी की भविष्वाणी
अगर आज के योगी कल के मोदी नहीं, तो क्या रक्षा मंत्री बनेंगे? तीन घंटों की इस पूरी पिक्चर को तभी समझा जा सकता है, जब आप योगी बाबा पर आधारित 14 मिनट 36 सेकेंड की राष्ट्रभक्त, विश्वविख्यात सुदर्शनचक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी की भविष्यवाणी को गौर से सुनेंगे. और जानेंगे कि भगवाधारी बाबा की नियति में क्या कुछ लिखा जा चुका है.
Follow Us:
दिल्ली से वापस यूपी गए योगी बाबा को 5 दिन बीत चुके हैं. लेकिन अब तक अटकलों का बाज़ार गर्म है. 3 घंटों में 3 बड़े ताकतवर नेताओं से मिलने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रक्षा मंत्री बनने की अटकलें लगाई जा रही हैं. महंत से मुख्यमंत्री बने योगी बाबा अबकी बार दिल्ली क्या आए, देश की राजनीति में भूचाल आ गया. क्योंकि 3 घंटों के अंदर उनकी तीन बड़े नेताओं से मुलाकात हुई. आलम ये था कि राजधानी में उनके कदम रखते ही सेंट्रल पॉलिटिक्स में एक अजीब सी गरमाहट महसूस होने लगी.
हालांकि ये भी याद रखा जाना चाहिए कि पिछले लोकसभा चुनाव में यूपी में भाजपा की जो सीटें घटी हैं, तभी से लखनऊ से दिल्ली तक शुरू हुई राजनीतिक एक्सरसाइज़ अब तक जारी है. तीन घंटे, तीन मुलाकातें और तीन बड़े नेता जिसके सियासी मायने अब तक निकाले जा रहे हैं. दरअसल, दिल्ली आकर सीएम योगी सबसे पहले पीएमओ पहुंचे. पीएम मोदी से मिलने के बाद दूसरी मुलाकात में बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मिले. फिर उसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुखातिब हुए. बैक टू बैक पार्टी के टॉप 3 नेताओं से योगी बाबा का मिलना किसी बड़े परिवर्तन का इशारा है. और क्या पता यह परिवर्तन उनके पोर्टफोलियो से झलके.
जिस प्रकार से बुलडोज़र बाबा बनकर योगी जी ने यूपी को माफियामुक्त बनाया है, बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाया है. उसे देखते हुए योगी बाबा को देश की डिफेंस मिनिस्ट्री सौंपी जा सकती है. योगी को मोदी 3.0 की कैबिनेट में जगह मिल सकती है. लेकिन क्या सच में ऐसा है? अगर आज के योगी कल के मोदी नहीं, तो क्या रक्षा मंत्री बनेंगे? तीन घंटों की इस पूरी पिक्चर को तभी समझा जा सकता है, जब आप योगी बाबा पर आधारित 14 मिनट 36 सेकेंड की राष्ट्रभक्त, विश्वविख्यात सुदर्शनचक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी की भविष्यवाणी को गौर से सुनेंगे. और जानेंगे कि भगवाधारी बाबा की नियति में क्या कुछ लिखा जा चुका है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement