CM योगी ने किया काशी के राम मंदिर का भूमिपूजन, अब काशी में बनेगा भव्य राम मंदिर…
महादेव की नगरी काशी में रहते है खुद भगवान शिव, जिस शहर को खुद भगवान शिव नें अपने निवास स्थिन के लिए चुना था, अध्यात्म की इस नगरी को वाराणसी के नाम से भी जाना जाता है 12 ज्योतिर्लिगों में से एक ये नगरी, इस शहर में 72,000 मंदिर और इस शहर का मशहुर मणिकर्णिका घाट अपने में एक ऐसे इतिहास को दिखाता है जिसे सुनने ते बाद हर कोई सनातनी होने पर गर्व करता है, यहां मौजूद मंदिर लगभग सैकड़ो साल पुराने है उनमें से ही एक है वाराणसी में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर जिसका पुन:निर्माण के लिए ख़ुद सीएम योगी वाराणसी पहुंचे।
Follow Us:
अपनी कड़ी नीतियों और हिंदू धर्म के प्रति समर्पण के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध हैं। उन्होंने हिन्दू धर्म के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिनसे उनकी छवि एक मजबूत और संकल्पित नेता के रूप में बनी है। अब, अयोध्या के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी में भी भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू करवाने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में, काशी में इस मंदिर का भूमि पूजन खुद किया।
अगर हम इस मंदिर के ऐतिहासिक महत्व की बात करें, तो यह मंदिर लगभग 627 वर्षों पुराना है। मुगलों के अत्याचारों से बचने के लिए कई क्रांतिकारी यहां छिपते थे। यह मंदिर मुग़ल काल के दौरान औरंगजेब के अत्याचारों का शिकार हुआ था। इस मंदिर को 1398 ईस्वी में स्थापित किया गया था, लेकिन 1679 में औरंगजेब ने इस मंदिर को गंभीर नुकसान पहुंचाया। हालांकि, इसके बावजूद यह मंदिर आज भी अपनी ऐतिहासिकता को बनाए हुए है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement