Advertisement

Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ का आखिरी बड़ा मंगल आज, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि, बरसेगी हनुमान जी की कृपा

आज ज्येष्ठ महीने का आखिरी बड़ा मंगल है. इस दिन बजरंगबली की पूजा करने वाले भक्तों को सुबह जल्दी उठकर सिंदूर, फूल और बूंदी के लड्डू चढ़ाने चाहिए. इसके अलावा सरसों के तेल से दीपक जलाकर और जरूरतमंदों,गरीबों को गुड़ चना बांटने की भी परंपरा है. ऐसा करने से आपके जीवन का हर एक कष्ट दूर हो सकता है.

10 Jun, 2025
( Updated: 11 Jun, 2025
05:52 PM )
Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ का आखिरी बड़ा मंगल आज, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि, बरसेगी हनुमान जी की कृपा

आज ज्येष्ठ महीने का आखिरी बड़ा मंगलवार है. इसे बड़ा मंगल और बुढ़वा मंगल के नाम से भी जानते हैं. यह ज्यादातर जून महीने में पड़ता है. जून महीने में 4 से 5 मंगलवार पड़ता है, जो काफी खास माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि अगर इस महीने के सभी मंगलवार को आपने विधि- विधान के साथ पूजा कर ली, तो आपके जीवन के लिए यह काफी ज्यादा लाभकारी होता है. यह भी कहा जाता है कि अगर आपने सच्चे मन से बजरंगबली की पूजा कर ली, तो आपकी हर मनोकामना पूर्ण होती है. आज के दिन पूजा करने पर बजरंगबली का आशीर्वाद जमकर बरसता है, तो चलिए जानते हैं कि आज बड़ा मंगलवार के दिन पूजा करने की क्या कुछ विधि-विधान है. 

ज्येष्ठ महीने का बड़ा मंगलवार बेहद लाभकारी 

आज ज्येष्ठ महीने का आखिरी बड़ा मंगलवार है. इस दिन बजरंगबली की पूजा करने वाले भक्तों को सुबह जल्दी उठकर सिंदूर, फूल और बूंदी के लड्डू चढ़ाने चाहिए. इसके अलावा सरसों के तेल से दीपक जलाकर और जरूरतमंदों,गरीबों को गुड़ चना बांटने की भी परंपरा है. ऐसा करने से आपके जीवन का हर एक कष्ट दूर हो सकता है. 

ये है शुभ मुहूर्त 

बड़ा मंगल के दिन योग और अभिजीत मेहरबान होता है, जो काफी लाभकारी होता है. इस दिन बजरंगबली की उपासना की जाती है. रवि योग की शुरुआत आज 5 बजकर 23 मिनट से शुरू हो चुका है, जो शाम 6 बजकर 2 मिनट पर समाप्त होगा. 

कैसे करें हनुमान जी की पूजा? 

इस दिन आपको सुबह जल्दी उठकर सबसे पहले अपने पूजा घर की साफ सफाई करनी चाहिए. उसके बाद स्नान करके साफ-सुथरे वस्त्र धारण कर हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. अगर आप मंगलवार का व्रत रखते हैं या आज के दिन व्रत रखा है, तो आपको बजरंगबली की मूर्ति के आगे घी का दीपक जलाना चाहिए. उन्हें सिंदूर, पुष्प, तिलक भी लगाएं. उसके बाद धूप जलाएं. बजरंगबली को लड्डू अतिप्रिय है, इसलिए उन्हें बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं. इस दिन हनुमान चालीसा पढ़े और उसके बाद आरती करें. अगर समय है तो आप बजरंग बाण भी पढ़ सकते हैं. 

बड़ा मंगल की कथा सुनें 

पौराणिक मान्यताओं में बड़ा मंगल की कथा सुनने का बड़ा लाभ माना गया है. इस दौरान 2 घटनाएं घटी थी. बताया जाता है कि महाभारत काल में भीम को अपने बल पर घमंड हो गया था. जिसे बजरंगबली यानी हनुमान जी ने बूढ़े वानर का रूप धारण कर उनका घमंड तोड़ा था. दूसरी कथा है कि प्रभु श्री राम जब वन में विचरण कर रहे थे, तो इसी दिन हनुमान जी से उनका मिलन हुआ था. यह 2 ऐसी कथाएं है, जो बड़ा मंगल के दिन को दर्शाती हैं. तो अगर आप भी बजरंगबली के प्रति आस्था रखते हैं और अपने जीवन के कष्टों को दूर करना चाहते हैं. तो आज बड़ा मंगल के दिन आप इस विधि-विधान के जरिए पूजा-पाठ कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
Tablet से बड़ा होता है साइज, Oral S@X, Size लड़कियों के लिए मैटर करता है? हर जवाब जानिए |Dr. Ajayita
Advertisement
Advertisement