तेजस LCA पिद्दी पाकिस्तानी F-16 से खतरनाक क्यों है? जानिए
भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान की नींद हराम कर दिया है… क्योकि तेजस का नया वैरिएंट पाकिस्तान के F-16 को पीछे छोड़ दिया है… और ये बात खुद हाल ने देश को बताई है कि अगले 6 साल के अंदर वायुसेना को 6 नए तेजस मिलने वाला है… इसी बात से अब एक बार फिर F-16 से मुकाबला होने लगा है… और कहा जाने लगा है कि क्या तेजस के सामने टिक पाएंगा पाकिस्तानी कबाड़.