नौसेना को मिला अनुभवी नेतृत्व, विकास चावला बने असिस्टेंट चीफ ऑफ मैटेरियल

आर. एडमिरल चावला वर्ष 1994 में इंडियन नेवी में कमीशन हुए थे. वे नेशनल डिफेंस एकेडमी, खड़कवासला और नेवल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, लोनावाला के पूर्व छात्र रहे हैं.

Author
05 Dec 2025
( Updated: 11 Dec 2025
06:46 AM )
नौसेना को मिला अनुभवी नेतृत्व, विकास चावला बने असिस्टेंट चीफ ऑफ मैटेरियल

आर. एडमिरल विकास चावला ने फ्लैग रैंक में प्रमोशन के बाद नई दिल्ली स्थित नेवल हेडक्वार्टर में असिस्टेंट चीफ ऑफ मैटेरियल (डॉकयार्ड एवं रिफिट) का पदभार संभाल लिया. उनके कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही नौसेना की डॉकयार्ड और रिफिट संबंधी प्रक्रियाओं में और अधिक मजबूती आने की उम्मीद है. इसकी जानकारी नेवी प्रवक्‍ता ने दी है.

1994 में हुए थे इंडियन नेवी में कमीशन

आर. एडमिरल चावला वर्ष 1994 में इंडियन नेवी में कमीशन हुए थे. वे नेशनल डिफेंस एकेडमी, खड़कवासला और नेवल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, लोनावाला के पूर्व छात्र रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने नई दिल्ली के प्रतिष्ठित नेशनल डिफेंस कॉलेज से भी उच्च प्रशिक्षण प्राप्त किया है.

जहाजों और डॉकयार्ड में निभाईं अहम भूमिकाएं

उन्होंने अपने लंबे और महत्वपूर्ण करियर के दौरान आईएनएस रणवीर, आईएनएस मुंबई और आईएनएस तबर पर कई अहम नियुक्तियां निभाईं. इनमें समुद्र में तैनाती से जुड़ी जिम्मेदारियां भी शामिल थीं. वे मुंबई और विशाखापत्तनम दोनों बड़े नेवल डॉकयार्ड में महत्वपूर्ण तकनीकी और प्रशासनिक भूमिकाएं निभा चुके हैं.

ट्रेनिंग से लेकर स्टाफ जिम्मेदारियों तक अहम योगदान

चावला ने नेवल एकेडमी में ट्रेनिंग कैप्टन और हेड ऑफ फैकल्टी (इंजीनियरिंग) के रूप में भी सेवाएं दीं, जहां उन्होंने प्रशिक्षण प्रणाली को और सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. नेवल हेडक्वार्टर में वे शिप प्रोडक्शन, नेवल ट्रेनिंग तथा स्वदेशीकरण जैसी प्रमुख स्टाफ जिम्मेदारियों का निर्वहन भी कर चुके हैं.

नेवी के प्रवक्‍ता ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर एक पोस्‍ट में लिखा कि आर. एडमिरल विकास चावला ने 03 दिसंबर को फ्लैग रैंक पर प्रमोशन के बाद नेवल हेडक्वार्टर, नई दिल्ली में असिस्टेंट चीफ ऑफ मैटेरियल (डॉकयार्ड और रिफिट) का पद संभाला.

मिला नौ सेना मेडल

एक जुलाई 1994 को इंडियन नेवी में कमीशन हुए, फ्लैग ऑफिसर नेशनल डिफेंस एकेडमी खड़कवासला, नेवल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, लोनावाला और मशहूर नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली के पुराने छात्र हैं.

प्रवक्‍ता ने पोस्‍ट में आगे लिखा कि उन्होंने आईएनएसरणवीर,आईएनएस मुंबई और आईएनएस तबर पर कई अपॉइंटमेंट्स पर काम किया है, जिसमें पानी पर अपॉइंटमेंट्स भी शामिल हैं. उन्होंने मुबंई और विसाखापट्टनम दोनों नेवल डॉकयार्ड्स में बहुत काम किया है. उन्होंने नेवल अकेडमी में ट्रेनिंग कैप्टन और हेड ऑफ फैकल्टी (इंजीनियरिंग) के तौर पर भी काम किया है.

 

यह भी पढ़ें

प्रवक्‍ता ने बताया कि चावला ने एनएचक्‍यू में शिप प्रोडक्शन, नेवल ट्रेनिंग और इंडिजिनाइजेशन जैसे अहम स्टाफ अपॉइंटमेंट्स भी संभाले हैं. उन्हें नाओ सेना मेडल मिला है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें