अरब सागर में उतरेंगे भारतीय नौसेना के जंगी जहाज, पाकिस्तान को चेतावनी देने के लिए ‘NOTAM’ जारी

8 जून से 11 जून तक पश्चिमी तट पर मुंबई के समुद्री क्षेत्र में एक बड़े नौसैनिक फायरिंग अभ्यास को लेकर NOTAM जारी किया है. यह नौसैनिक अभ्यास 96,000 वर्ग किलोमीटर के व्यापक क्षेत्र में किया जाएगा, जिसकी अधिकतम लंबाई लगभग 600 किलोमीटर होगी.

Author
03 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
06:14 AM )
अरब सागर में उतरेंगे भारतीय नौसेना के जंगी जहाज, पाकिस्तान को चेतावनी देने के लिए ‘NOTAM’ जारी

भारत ने अरब सागर क्षेत्र में एक बड़े नौसैनिक फायरिंग अभ्यास को लेकर NOTAM (Notice to Airmen) जारी किया है. यह अभ्यास 8 जून से 11 जून तक पश्चिमी तट पर मुंबई के समुद्री क्षेत्र में किया जाएगा. अधिसूचना में बताया गया है कि यह नौसैनिक अभ्यास 96,000 वर्ग किलोमीटर के व्यापक क्षेत्र में किया जाएगा, जिसकी अधिकतम लंबाई लगभग 600 किलोमीटर होगी. अभ्यास की टाइमिंग 8 जून को सुबह 8:00 बजे (IST) से शुरू होकर 11 जून को शाम 7:30 बजे (IST) तक होगी. नागरिक और वाणिज्यिक जहाजों और विमानों को इस क्षेत्र से बचने की सलाह दी गई है. भारतीय नौसेना के इस अभ्यास का उद्देश्य समुद्री रणनीतिक तैयारियों को परखना और युद्धक क्षमता को मजबूत करना है.

अरब सागर में फायरिंग अभ्यास
इससे पहले भारतीय नौसेना ने 3 से 7 मई तक फायरिंग अभ्यास किय था. यह अभ्यास कर्नाटक के करवार तट से लगभग 390 किलोमीटर दूर अरब सागर में किया गया था. बता दें कि इस तरह के अभ्यास रूटीन ट्रेनिंग का हिस्सा होने के साथ-साथ पाकिस्तान को एक साफ चेतावनी भी है. करवार नौसेना अड्डा, जो नेवी का एक रणनीतिक केंद्र है, यहां से यह फायरिंग अभ्यास एक तरह से यह दिखाता है कि भारत समुद्री सीमा पर भी सतर्क और आक्रामक नीति अपनाए हुए है.

यह भी पढ़ें

दरअसल पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान से तनाव बढ़ गया है.ऐसे में भारत अब हर तरह के जवाबी रणनीति पर काम कर रहा है. यह फायरिंग अभ्यास सिर्फ एक परीक्षण नहीं, बल्कि पाकिस्तान और उसके समर्थित आतंकी संगठनों को यह बताने का भी तरीका है कि भारत की तीनों सेनाएं मुस्तैद हैं. साथ ही यह भारतीय नौसेना की ताकत और समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने का भी बेहद खास कदम है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें