Advertisement

XB-1 सुपरसोनिक विमान से रचा गया इतिहास, गोली की स्पीड से दुनिया में कहीं भी पहुंच पाएंगे आप

आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि अब सुपरसोनिक उड़ानें जल्द ही हक़ीक़त बनने वाली हैं…ऐसा इसलिए है क्योंकि अमेरिका में एक कंपनी ने दो ऐसे विमानों का परीक्षण कर लिया है…जो सुपरसोनिक स्पीड से उड़ती हैं..बूम सुपरसोनिक ने अपने XB-1 सुपरसोनिक विमान का टेस्ट कर ये बता दिया कि दुनिया अब कितनी बदल गई है..और आगे किस तेज़ी से बदलने वाली है

31 Jan, 2025
( Updated: 31 Jan, 2025
03:04 PM )
XB-1 सुपरसोनिक विमान से रचा गया इतिहास, गोली की स्पीड से दुनिया में कहीं भी पहुंच पाएंगे आप
सुपरसोनिक मिसाइल तो आपने सुना होगा। जो सबसे तेज़ स्पीड से चलने वाली  मिसाइलें होती है। जो आवाज़ की स्पीड से भी तेज़ी से चलती हैं। लेकिन अब आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि अब सुपरसोनिक उड़ानें जल्द ही हक़ीक़त बनने वाली हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि अमेरिका में एक कंपनी ने दो ऐसे विमानों का परीक्षण कर लिया है।जो सुपरसोनिक स्पीड से उड़ती हैं। बूम सुपरसोनिक ने अपने XB-1 सुपरसोनिक विमान का टेस्ट कर ये बता दिया कि दुनिया अब कितनी बदल गई है। और आगे किस तेज़ी से बदलने वाली है।कंपनी ने XB-1 Aircraft की टेस्‍ट फ्लाइट की।आप जानकर हैरान रह जाएंगे क‍ि इसने तीन बार आवाज की गत‍ि को भी पार कर ल‍िया ।


इसके उतर जाने से आप सुपरसोन‍िक ट्रैवल का मजा ले पाएंगे। बूम सुपरसोनिक का XB-1 विमान लॉस एंजिल्स के उत्तर-पश्चिम में मोजावे रेगिस्तान के ऊपर लगभग 35,000 फीट की ऊंचाई तक पहुंचा और फिर मैक 1.1 की स्‍पीड तक गया। जैसे ही ये हुआ ये दुनिया में सबसे तेज़ उड़ने वाला पहला प्राइवेट जेट बन गया। क्‍योंक‍ि तब इसकी स्‍पीड 700 मील प्रति घंटे यानी 1,127 किलोमीटर प्रत‍िघंटे से ज्‍यादा थी ।जो ध्वनि की गति से लगभग 10% अधिक है। अब तक इस विमान ने 12 टेस्‍ट फ्लाइट पूरी की है, लेकिन पहली बार यह सुपरसोनिक स्‍पीड यानी हवा की गत‍ि से तेज रफ्तार में तीन बार गया। अब इस उपलब्धि को कंपनी बूम के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है। बूम एक वाणिज्यिक सुपरसोनिक एयरलाइनर है। इसके विमानों के लिए अमेरिकन एयरलाइंस, यूनाइटेड एयरलाइंस और जापान एयरलाइंस समेत कई दूसरे एयरलाइनों ने 130 से अधिक ऑर्डर और प्री-ऑर्डर किए हैं। बूम के XB-1 विमान की सफल टेस्टिंग से सुपरसोनिक कमर्शियल एयरलाइन के प्लान को पंख देने का काम किया है।बूम सुपरसोनिक के सीईओ ब्लेक शोल ने कहा, 

"XB-1 की सुपरसोनिक उड़ान बताती है क‍ि सुपरसोन‍िक तकनीक आ गई है। हम 2030 तक अपना पहला यात्री विमान लांच करेंगे, जिसमें 64 से 80 यात्रियों को मैक 1.7 स्‍पीड से ले जाएंगे। मेरा सपना था क‍ि दुन‍िया के क‍िसी भी कोने में हम 4 घंटे से कम समय में पहुंच जाएं, अब हम वो सपना पूरा करने जा रहे हैं। हम हर साल ऐसे 33 विमान बना सकते हैं। इसकी लागत बहुत ज्‍यादा नहीं है।आप जानकर हैरान होंगे क‍ि अभी ही 130 विमानों के ऑर्डर मिल चुके हैं"

अब गोली की स्पीड से चलने वाला ये विमान जब लोगों के लिए आएगा तब लोग इसपर क्या क़हते हैं देखने वाली बात ये होगी।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें