पलक झपकते ही दुश्मन का होगा सफाया… अग्नि-5 का सफल परीक्षण, जानिए घातक मिसाइल की खूबियां

भारत ने ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल 'अग्नि -5' का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. जानिए 'अग्नि -5' की खासियत

Author
21 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:49 PM )
पलक झपकते ही दुश्मन का होगा सफाया… अग्नि-5 का सफल परीक्षण, जानिए घातक मिसाइल की खूबियां
Agni-5

भारत अपनी रक्षा क्षमता को लगातार मजबूत कर रहा है और नए आयाम स्थापित कर रहा है. इसी कड़ी में बुधवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ. ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र (ITR) से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-5’ का सफल परीक्षण किया गया. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस परीक्षण में सभी परिचालन और तकनीकी मानक पूरे तरह से सफल पाए गए.

अग्नि-5 : भारत की ताकतवर ICBM

‘अग्नि-5’ भारत की इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है, जिसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने विकसित किया है. यह अत्याधुनिक तकनीक से लैस 17 मीटर लंबी और 2 मीटर चौड़ी मिसाइल है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह परमाणु हथियारों से लैस होकर करीब 1 टन पेलोड ले जाने में सक्षम है. लंबी दूरी तक सटीक वार करने की क्षमता इसे भारत की रक्षा प्रणाली का सबसे अहम हिस्सा बनाती है.

मिसाइल की सबसे बड़ी खासियत

‘अग्नि-5’ मिसाइल में तीन चरणों वाला प्रोपल्शन सिस्टम और अत्याधुनिक MIRV (Multiple Independently Targetable Re-entry Vehicle) तकनीक है. इस तकनीक की मदद से मिसाइल एक साथ कई लक्ष्यों को भेद सकती है. करीब 4,790 किलोमीटर तक मारक क्षमता के साथ यह भारत की सैन्य ताकत को कई गुना बढ़ा देती है. इसकी सफलता से न सिर्फ सेना की शक्ति और भरोसा बढ़ता है, बल्कि भारत के दुश्मनों में भी खलबली मच जाती है. भारत का ‘अग्नि परिवार’ लगातार मजबूत होता जा रहा है और अब इसकी अगली कड़ी अग्नि-6 के आगाज की तैयारी है. 

ये है भारत का अग्नि परिवार

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें