बहन से छेड़खानी की शिकायत करने पहुंचा अर्जुन तो भड़क गया आरोपी साहिल, गंडासा निकाला और काट डालीं हाथ की तीन उंगलियां, इलाके में तनाव
उत्तर प्रदेश के बस्ती से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. बहन से छेड़खानी का विरोध करना युवक को इतना भारी पड़ गया कि आरोपी और उसके परिजनों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी तीन उंगलियां काट दीं. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.यहां एक युवती के साथ लंबे समय से छेड़खानी कर रहे युवक के खिलाफ लड़की के भाई ने आवाज़ उठाई और शिकायत दर्ज कराई.लेकिन अपनी बहन की इज्जत की रक्षा करना युवक को महंगा पड़ गया.आरोप है कि आरोपी और उसके परिजनों ने मिलकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया.
कैसे हुआ विवाद?
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी युवक आए दिन पीड़िता को परेशान करता था.जब यह बात उसके भाई को पता चली तो उसने इसका विरोध किया और शिकायत की.इसी रंजिश में आरोपी युवक अपने परिवार वालों के साथ मिलकर पीड़िता के भाई के घर पहुंचा और उस पर हमला कर दिया.
धारदार हथियार से हमला, कटीं तीन उंगलियां
हमले के दौरान आरोपियों ने धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया. इस बीच पीड़ित युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी तीन उंगलियां कट गईं.खून से लथपथ हालत में उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
साम्प्रदायिक रंग लेता जा रहा मामला
मामले की संवेदनशीलता इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि आरोपी पक्ष मुस्लिम समुदाय से है.घटना के बाद गांव में साम्प्रदायिक तनाव फैल गया.दोनों पक्षों के बीच झगड़े की आशंका को देखते हुए पुलिस ने पूरे इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया है.
पुलिस की सख्त कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया.अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.प्रशासन ने साफ कहा है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पुलिस का बयान आया सामने
इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया, मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. छापेमारी के बाद आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. शासन का स्पष्ट निर्देश है कि अपराधियों के खिलाफ कोई लापरवाही नहीं की जाएगी. सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गांव में शांति बनाए रखने की अपील
गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.वरिष्ठ अधिकारी लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए हैं.प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें