Advertisement

पश्चिम बंगाल में एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, कार से बरामद किए 5 करोड़ रुपए, दो गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल एसटीएफ को नकदी ले जा रहे कार सवार लोगों के बारे में सूचना मिली थी. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम ने न्यू टाउन में आकांक्षा क्रॉसिंग के पास लक्षित वाहनों की जांच शुरू की. अभियान के दौरान, टीम ने एक कार को रोका और उसमें सवार दो लोगों से पूछताछ की. कार की गहन तलाशी में नकदी से भरे बैग मिले.

17 Nov, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
06:59 AM )
पश्चिम बंगाल में एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, कार से बरामद किए 5 करोड़ रुपए, दो गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पांच करोड़ रुपए की नकदी के साथ कार सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि यह पैसा न्यू टाउन इलाके से लाया जा रहा था. आकांक्षा क्रॉसिंग के पास कार को पकड़ा गया.

एसटीएफ ने न्यू टाउन में कार से 5 करोड़ रुपए जब्त किए

जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल एसटीएफ को नकदी ले जा रहे कार सवार लोगों के बारे में सूचना मिली थी. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम ने न्यू टाउन में आकांक्षा क्रॉसिंग के पास लक्षित वाहनों की जांच शुरू की. अभियान के दौरान, टीम ने एक कार को रोका और उसमें सवार दो लोगों से पूछताछ की. कार की गहन तलाशी में नकदी से भरे बैग मिले.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "तलाशी के बाद कार से पांच करोड़ रुपए की नकदी बरामद की गई. नकदी को जब्त किया गया है और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है." उन्होंने बताया कि धन के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू हो गई है.

बीएसएफ पश्चिम बंगाल में तस्करी के प्रयासों को किया विफल 

वहीं, बीएसएफ के जवानों ने पश्चिम बंगाल सीमा पर तस्करी के कई प्रयासों को विफल किया है. अधिकारियों ने जानकारी दी कि बीएसएफ की कार्रवाई के दौरान 12 किलोग्राम गांजा, 95 बोतल फेंसेडिल, 1.63 लाख रुपए मूल्य की अन्य प्रतिबंधित सामग्री जब्त की गई. इसके अलावा, तस्करों से 11 मवेशियों को बचाया गया.

नगर निगम भर्ती घोटाले में ईडी ने 10 स्थानों पर मारे थे छापे

पिछले हफ्ते, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नगर निगम भर्ती घोटाले से जुड़ी तलाशी के दौरान तारातला इलाके में एक व्यवसायी के घर से बड़ी रकम बरामद की थी. ईडी की टीमों ने साल्ट लेक और बेलियाघाटा समेत शहरभर में लगभग 10 स्थानों पर छापे मारे थे. अधिकारियों ने एक व्यवसायी के घर की तलाशी ली थी.

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पश्चिम बंगाल में लगातार पैसों की बरामदगी ने राज्य की पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें