Advertisement

2 घंटे, दो एनकाउंटर…जान पर खेल गए योगी के दमदार अफसर अनुज चौधरी, मुठभेड़ में लगी गोली, बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचाई जान

फिरोजाबाद में देर रात UP पुलिस की कार्रवाई से अफरा-तफरी मच गई. यहां पुलिस ने मक्खनपुर इलाके में इनामी बदमाश नरेश पंडित उर्फ पंकज को एनकाउंटर में मार गिराया. इस ऑपरेशन का नेतृत्व संभल के चर्चित CO रहे अनुज चौधरी ने किया.

Author
06 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:15 PM )
2 घंटे, दो एनकाउंटर…जान पर खेल गए योगी के दमदार अफसर अनुज चौधरी, मुठभेड़ में लगी गोली, बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचाई जान

एक के बाद एक यूपी में अपराधियों के होश ठिकाने लगाने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में UP पुलिस के दमदार अधिकारी अनुज चौधरी अपराधियों को सबक सिखाने के लिए अपनी जान से भी खेल गए. फिरोजाबाद में पुलिस ने शातिर बदमाश नरेश पंडित का एनकाउंटर कर दिया. इस दौरान फिरोजाबाद ग्रामीण में ASP अनुज चौधरी बाल-बाल बच गए. 

फिरोजाबाद में देर रात UP पुलिस की कार्रवाई से अफरा-तफरी मच गई. यहां पुलिस ने मक्खनपुर इलाके में इनामी बदमाश नरेश पंडित उर्फ पंकज को एनकाउंटर में मार गिराया. इस ऑपरेशन का नेतृत्व संभल के चर्चित CO रहे अनुज चौधरी ने किया. प्रमोशन के बाद अनुज चौधरी बतौर ASP फिरोजाबाद पहुंचे और यहां आते ही अपराधियों की मरम्मत में जुट गए. बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान गोली उन्हें भी लग गई. वो तो गमीमत रही कि अनुज चौधरी ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी थी. इसलिए गोली उन तक नहीं पहुंची और जैकेट में ही धंस गई, इस मुठभेड़ में रामगढ़ के SO संजीव दुबे भी घायल हुए हैं. 

दो घंटे, दो एनकाउंटर 

इधर फिरोजाबाद में पुलिस बदमाशों का सफाया कर ही रही थी कि उधर 400 किलोमीटर दूर सहारनपुर में कुख्यात बदमाश इमरान पर भी शिकंजा तेज कर दिया. नरेश पंडित एनकाउंटर के 2 घंटे बाद सहारनपुर में पुलिस ने मुठभेड़ में इमरान को मार गिराया. इमरान पर एक लाख का इनाम घोषित था. पुलिस ने दोनों जगह बदमाशों के सीने में गोली मारी. 

कौन था फिरोजाबाद एनकाउंटर में मारा गया नरेश पंडित 

नरेश पंडित उर्फ पंकज अलीगढ़ के अरनी इलाके में रहता था. वह 30 सितंबर को 2 करोड़ रुपए के लूटकांड में शामिल था. ये लूट जीके कंपनी की कैश वैन से की गई थी. उस दिन वैन कानपुर से आगरा जा रही थी. बीच रास्ते में नरेश और उसके साथियों ने वैन को घेरकर 2 करोड़ कैश लूट लिया. 

कैसे हुआ नरेश पंडित का एनकाउंटर? 

नरेश पर 10 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे. उसकी आपराधिक हिस्ट्री को देखते हुए आगरा रेंज के DIG ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने एनकाउंटर से एक दिन पहले यानी 4 अक्टूबर को ही नरेश समेत 6 आरोपियों को अरेस्ट किया था. 5 अक्टूबर को जब माल बरामदगी के लिए नरेश को ले जाया जा रहा था तब वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. इसके बाद तुरंत पुलिस की 4 टीम गठित की गई. पुलिस को सूचना मिली कि नरेश BMR होटल के पास देखा गया है. इसके बाद ASP ग्रामीण अनुज चौधरी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची. घेराबंदी के दौरान नरेश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और गोली अनुज चौधरी की बुलेटप्रूफ जैकेट में जा लगी. इसके बावजूद अनुज चौधरी पीछे नहीं हटे और टीम के साथ अपराधी के सीने में गोली उतार दी. 

पढ़िए सहारनपुर के इमरान एनकाउंटर की टाइमलाइन 

शामली का रहने वाला कुख्यात बदमाश रात 10 बजे सहारनपुर में एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया. बताया जा रहा है, इमरान बाइक छीनकर भाग रहा था. पुलिस उसे पकड़ने दौड़ी तो इमरान ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और इमरान के सीने में गोली उतार दी. वहीं, मुठभेड़ के दौरान इंस्पेक्टर और दरोगा भी घायल हो गए. इमारन पर एक लाख का इनाम था. वह सहारनपुर, मेरठ, शामली और मुजफ्फरनगर में लूट और डकैती जैसी घटनाओं में शामिल था. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें