Advertisement

दिल्ली में 'लॉरेंस गैंग' के दो कुख्यात बदमाश एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार, पुलिस ने दबोचा

दिल्ली न्यू अशोक नगर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कार्तिक जाखड़ और कविश पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार, पूछताछ जारी.

Author
28 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
12:46 PM )
दिल्ली में 'लॉरेंस गैंग' के दो कुख्यात बदमाश एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार, पुलिस ने दबोचा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने न्यू अशोक नगर में देर रात एक एनकाउंटर के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. 

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान कार्तिक जाखड़ और कविश के रूप में हुई है, जो अमेरिका में रहने वाले गैंगस्टर हैरी बॉक्सर के लिए काम करते हैं. हैरी बॉक्सर के खिलाफ हत्या, डकैती और फिरौती जैसे आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

दिल्ली एनकाउंटर में दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस को सूचना मिली थी कि कार्तिक और कविश न्यू अशोक नगर इलाके में मौजूद हैं. इस जानकारी के आधार पर स्पेशल सेल ने इलाके में जाल बिछाया. रात के समय जब पुलिस ने दोनों बदमाशों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें कार्तिक जाखड़ के पैर में गोली लगी. इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. घायल बदमाश को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस के अनुसार, इस ऑपरेशन में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हैं दोनों बदमाश 

सूत्रों के मुताबिक, कार्तिक और कविश लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं. ये दोनों हैरी बॉक्सर के इशारे पर दिल्ली और आसपास के इलाकों में आपराधिक गतिविधियां चलाते थे. स्पेशल सेल अब इनसे पूछताछ कर रही है ताकि गैंग के अन्य सदस्यों और उनकी योजनाओं का पता लगाया जा सके. पुलिस ने मौके से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है.

यह एनकाउंटर दिल्ली पुलिस की अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का हिस्सा है. हाल के महीनों में स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे. इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगने की उम्मीद है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें