1800 करोड़ की ड्रग केस के तार मंदसौर से जुड़े, सबालों के घेरे में पुलिस, डिप्टी सीएम के साथ आरोपी की तस्वीर भी वायरल
1800 करोड़ की ड्रग केस के तार मंदसौर से जुड़े, सबालों के घेरे में पुलिस, डिप्टी सीएम के साथ आरोपी की तस्वीर भी वायरल

Follow Us:
मध्य प्रदेश की राजधानी Bhopal में पकड़े गए करोड़ों के ड्रग्स मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस 1800 करोड़ ड्रग के तार मंदसौर से जुड़े होने की बात सामने आ रही है। इस मामले में गुजरात ATS और NCB ने भोपाल के अमित चतुर्वेदी और महाराष्ट्र के नासिक निवासी प्रकाश सान्याल को गिरफ्तार किया है। इन सब के बीच एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो डिप्टी सीएम के साथ दिखाई पड़ रहा है।
मामले को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। गुजरात ATS और NCB ने कटरा हिल्स क्षेत्र के प्लॉट नंबर 63 बगरौदा पठार थाना कटारा हिल्स भोपाल में बन्द फैक्टरी में छापा मारा था। टीन शेड की ये फैक्ट्री थी जहां से 60 किलो एमडी सॉलिड पाउडर और 907 किलो लिक्विड मिला था। इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 1800 करोड़ रूपए आंकी गई है। यहीं से दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार एमडी ड्रग फैक्टरी मामले में तार मंदसौर से भी जुड़े है। सूत्रों के हवाले से खबर सामने ये आई है कि मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद और उनकी टीम भी माल्या पहुंची थी। नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम माल्या में दबिश देकर हरिश को पूछताछ के लिए उठाया। खबर मिल रही है कि हरिश, सान्याल के कॉनटैक्ट में था।
टीन फैक्टरी को अमित चतुर्वेदी पिता पीसी चतुर्वेदी द्वारा लगभग 6 से 7 माहीने पहले किराए पर ली थी। यहां मुंबई से मशीनरी लाकर स्थापित की थी। साथ ही प्रकाश सान्याल के पिता प्रकाश नारायण के साथ मिलकर वह केमिकल लेकर सिंथेटिक ड्रग एमडी बना रहा था। बता दें कि सान्याल NDPS एक्ट के मामले में मुंबई के आर्थर रोड जेल में 5 साल बन्द रहा है। फैक्टरी में कुल तीन मजदूर काम कर रहे थे। बताया जाता है कि ये अंदर ही रहते है। फैक्टरी के बाहर गेट पर हमेशा ताला लगा रहता था। अमित चतुर्वेदी और सान्याल प्रकाश बाहर चले जाते थे। इसके बाद फैक्टरी में मजदूर एमडी ड्रग बनाते थे।
जिले में मादक पदार्थ तस्करों पर विराम लगाने को लेकर मंदसौर पुलिस सवालों के कटघरे में है। पहले सीतामऊ थाना क्षेत्र में सेन्ट्रल नारकोटिक्स ब्यूरों की टीम ने छापा मारकर, 30 क्विंटल से अधिक डोडाचूरा जब्त किया। अब भोपाल में पकड़ी गई एमडी ड्रग फैक्टरी के तार भी मंदसौर से जुड़ें है। तीन दिन पहले रतलाम जिले की ताल थाना पुलिस ने भी 3 किलो एमडी ड्रग जब्त की थी, उस मामले में भी मंदसौर से तार जुड़े होने की बात सामने आई थी।