मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है आरोपी

राजीव सिंह नाम के शख्स ने मुंबई पुलिस के हेल्पलाइन पर कॉल कर यह जानकारी दी थी. कॉलर ने दावा किया कि मुंबई के जेजे मार्ग इलाके में एक शख्स को मुंबई को बम से उड़ाने की बात करते हुए सुना. इस मामले में उसने पुलिस को जानकारी दी.

Author
27 May 2025
( Updated: 09 Dec 2025
03:57 PM )
मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है आरोपी

मुंबई पुलिस ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम मनजीत कुमार गौतम है.


मुंबई पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


मुंबई की एमआईडीसी पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स मनजीत कुमार गौतम (35 वर्षीय) को गिरफ्तार किया है. मनजीत कुमार गौतम ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन करके मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मंगलवार दोपहर 2 बजे तक बम से उड़ाने की धमकी दी थी. इसके बाद मुंबई पुलिस हरकत में आई और आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया.


उत्तर प्रदेश का रहने वाला है मनजीत कुमार गौतम


बता दें कि आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और मुंबई के साकीनाका इलाके में रहता है. कॉलर को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.


112 पर कॉल कर दी थी धमकी 


इससे पहले, 19 मई को मुंबई पुलिस की हेल्पलाइन रूम नंबर 112 पर एक धमकी भरा कॉल आया था. कॉलर ने दावा किया था कि मुंबई के जेजे मार्ग इलाके में एक शख्स मुंबई को बम से उड़ाने की बात कर रहा था.


 राजीव सिंह नाम के शख्स ने पुलिस को दी सूचना


दरअसल, राजीव सिंह नाम के शख्स ने मुंबई पुलिस के हेल्पलाइन पर कॉल कर यह जानकारी दी थी. कॉलर ने दावा किया कि मुंबई के जेजे मार्ग इलाके में एक शख्स को मुंबई को बम से उड़ाने की बात करते हुए सुना. इस मामले में उसने पुलिस को जानकारी दी.


मुंबई पुलिस के मुताबिक, धमकी भरे कॉल की सूचना मिलने के बाद लोकल पुलिस और बॉम्ब स्क्वाड टीम को अलर्ट किया गया, लेकिन जांच पड़ताल के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस ने अफवाह फैलाने के आरोप में राजीव सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था.


इससे पहले, इसी साल 11 फरवरी को मुंबई के चेंबूर पुलिस स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. मुंबई के बांद्रा जीआरपी को धमकी भरा एक कॉल आया था. फोन करने वाले अज्ञात शख्स ने कहा कि चेंबूर पुलिस स्टेशन को बम से उड़ा दिया जाएगा. इसके तुरंत बाद फोन करने वाले शख्स ने कॉल को काट दिया. बांद्रा जीआरपी ने धमकी भरे फोन की जानकारी एटीएस, बॉम्ब स्क्वाड और लोकल पुलिस स्टेशन को दी, जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर पुलिस स्टेशन की तलाशी ली. हालांकि, उन्हें कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें