परीक्षा की तैयारी के बहाने विस्फोटक जमा कर रहा था आतंकी दानिश, रूममेट तक को नहीं हुआ शक… अबतक के खुलासे ने उड़ाए होश

झारखंड की राजधानी रांची से गिरफ्तार दानिश को लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं. बताया जा रहा है कि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के बहाने लॉज में रह रहा था. वह इतनी चालाकी से काम करता था कि न तो उसके रूममेट और न ही लॉज के अन्य युवक उसके गतिविधियों पर शक कर पाए.

Author
12 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:57 PM )
परीक्षा की तैयारी के बहाने विस्फोटक जमा कर रहा था आतंकी दानिश, रूममेट तक को नहीं हुआ शक… अबतक के खुलासे ने उड़ाए होश
ISIS Terrorist

झारखंड की राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पत्थलकुदवा स्थित न्यू तबारक लॉज से बुधवार सुबह ISIS के संदिग्ध आतंकी अशरफ दानिश को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद से दानिश को लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं. बताया जा रहा है कि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के बहाने लॉज में रह रहा था. वह इतनी चालाकी से काम करता था कि न तो उसके रूममेट और न ही लॉज के अन्य युवक उसके गतिविधियों पर शक कर पाए.

शुरूआती पूछताछ में दानिश का बड़ा खुलासा

गिरफ्तारी के बाद अशरफ दानिश को दिल्ली स्पेशल सेल ने कोर्ट में पेश किया और ट्रांजिट रिमांड पर पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाया गया.
प्रारंभिक पूछताछ में दानिश ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि उसे और उसके सात साथियों को हथियार और विस्फोटक सामग्री जुटाने की जिम्मेदारी दी गई थी. ये सभी आरोपी सोशल मीडिया के जरिए लगातार संपर्क में रहते थे और योजनाओं को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे.

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का दानिश ने बनाया था बहाना 

वहीं दानिश के साथ उसके कमरे में रहने वाले एक दिव्यांग युवक से भी पूछताछ की गयी. उसने बताया कि उसे कभी दानिश की गतिविधियों पर कोई संदेह नहीं हुआ. उसे दानिश के हथियार रखने और विस्फोटक जमा करने की भी जानकारी नहीं थी. वहीं लॉज के अन्य साथियों ने भी बताया कि दानिश हमेशा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की बात करता था. साथ ही नौकरी कर परिवार के सदस्यों को आर्थिक मदद करने की बातें करता था. इतना ही नहीं दानिश के कमरे में प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित किताबें भी थी.

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने ISIS से जुड़े एक आतंकी को गिरफ्तार किया, जिसके बाद देशभर में 12 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई और आठ से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा रांची में भी एक संदिग्ध आतंकी, असहर दानिश, को दिल्ली पुलिस, झारखंड ATS और रांची पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया. देशभर के विभिन्न राज्यों में स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों ने 12 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान अलग-अलग स्थानों से कुल आठ संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया गया है.

यह भी पढ़ें

 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें