Advertisement

सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, दो लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ के साथ समन्वय करके नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान जगरगुण्डा थाना क्षेत्र में दबिश दी गई. टीम ने दो लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया, जिसकी शिनाख्त मिड़ियम बुधरी के रूप में हुई.

Author
19 May 2025
( Updated: 11 Dec 2025
04:22 AM )
सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, दो लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ और पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है. टीम ने दो लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. 


दो लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार


पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ के साथ समन्वय करके नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान जगरगुण्डा थाना क्षेत्र में दबिश दी गई. टीम ने दो लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया, जिसकी शिनाख्त मिड़ियम बुधरी के रूप में हुई. उस पर 13 सितंबर 2024 को एक शख्स की पुलिस मुखबिरी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप है. पुलिस का कहना है कि मृतक की पहले पिटाई की गई. इसके बाद रस्सी से गला घोंट दिया गया.


पुलिस कर रही है दोनों से पूछताछ 


पुलिस गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि बुधरी की गिरफ्तारी के बाद नक्सली गतिविधियों को पूरी तरह खत्म करने में सफलता मिलेगी.


मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म करेगी केंद्र सरकार


बता दें कि केंद्र सरकार मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म करने की योजना पर काम कर रही है. खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा के अलावा बस्तर और सरगुजा में भी विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं और लगातार सफलता भी मिल रही है.


वहीं, जिला गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान थाना मैनपुर क्षेत्र के गांव गौरमुंड के जंगलों में नक्सलियों की सूचना के बाद जिला बल और सीआरपीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई की गई. इस दौरान पांच किलोग्राम के दो आईईडी बरामद हुए. सुरक्षा बलों ने उन्हें निष्क्रिय कर दिया है.


नक्सलियों की ओर से जंगल में लगाए गए इस आईईडी से नजदीक गांव के ग्रामीणों और पशुओं को भी नुकसान हो सकता था. सुरक्षाबलों के सर्च अभियान के दौरान जंगल में सोलर प्लेट, वायर, बर्तन जैसी अन्य नक्सल सामग्री बरामद हुईं.


असिस्टेंट कमांडेंट सुधीर कुमार के नेतृत्व में जिला बल और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम गौरमुंड के जंगल में अभियान पर रवाना हुई थी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें