Advertisement

साहिल बिष्ट हत्याकांड: आरोपियों को गिरफ्तार कर बाजार में निकाला गया जुलूस, सीएम धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से की बात

13 अगस्त की रात को शहजादपुर स्थित स्टार हाईवे ढाबे के पास 30 वर्षीय साहिल बिष्ट की चार बाइक सवार युवकों ने लूटपाट के इरादे से चाकू मारकर हत्या कर दी थी. साहिल उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के घनसाली विधानसभा के तिसरियाड़ा गांव का निवासी था और ढाबे पर काम करता था.

22 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
05:13 PM )
साहिल बिष्ट हत्याकांड: आरोपियों को गिरफ्तार कर बाजार में निकाला गया जुलूस, सीएम धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से की बात

उत्तराखंड निवासी ढाबा कर्मचारी साहिल बिष्ट की हत्या मामले में पकड़े गए तीन आरोपियों को शुक्रवार दोपहर सीआईए-1 टीम ने शहजादपुर बाजार में जुलूस के रूप में घुमाया. इस कदम का मकसद समाज को अपराध के खिलाफ कड़ा संदेश देना और लोगों में कानून के प्रति विश्वास कायम करना था.

तीन आरोपियों को पकड़ कर निकला गया जुलूस 

शहजादपुर निवासी सागर राणा, विकास उर्फ गामा और राहुल को पुलिस ने हथकड़ी पहनाकर बस स्टैंड से मुख्य बाजार और उनके मोहल्ले तक जुलूस में घुमाया. इस दौरान तीनों आरोपी अपने चेहरे छिपाते नजर आए और बार-बार पुलिस से ऐसा दोबारा न करने की गुहार लगाते रहे.

स्थानीय पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई युवाओं को अपराध से दूर रखने और अपराधियों में डर पैदा करने के उद्देश्य से की गई. शहजादपुर थाना पुलिस भी इस दौरान सीआईए टीम के साथ मौजूद रही.

लूटपाट के इरादे से चाकू मारकर की थी युवक की हत्या

13 अगस्त की रात को शहजादपुर स्थित स्टार हाईवे ढाबे के पास 30 वर्षीय साहिल बिष्ट की चार बाइक सवार युवकों ने लूटपाट के इरादे से चाकू मारकर हत्या कर दी थी. साहिल उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के घनसाली विधानसभा के तिसरियाड़ा गांव का निवासी था और ढाबे पर काम करता था.

तीन आरोपी गिरफ्तार, एक अब भी फरार

घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों सागर राणा, विकास उर्फ गामा और राहुल—को गिरफ्तार कर लिया. तीनों अभी पुलिस रिमांड पर हैं. वहीं, एक अन्य आरोपी की तलाश अभी जारी है.

उत्तराखंड में उठा मामला, मुख्यमंत्री ने दी दखल

इस जघन्य हत्याकांड ने उत्तराखंड में गहरी प्रतिक्रिया उत्पन्न की. प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से फोन पर बात कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी. इसके बाद पुलिस ने गंभीरता से जांच को अंजाम दिया.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें