पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान से जुड़े हथियार तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश
पंजाब पुलिस डीजीपी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान से जुड़े एक क्रॉस-बॉर्डर हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और एक ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया. कुल पांच पिस्तौल बरामद की गईं.
Follow Us:
पंजाब में नशा और आतंक के खिलाफ जारी अभियान को लेकर अमृतसर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. रविवार को अमृतसर के काउंटर इंटेलिजेंस सेल ने पाकिस्तान से जुड़े एक क्रॉस-बॉर्डर हथियार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया और एक ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान पुलिस ने कुल पांच पिस्तौल बरामद कीं.
अमृतसर पुलिस को बड़ी कामयाबी
शुरुआती जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी अपने साथी सैफली सिंह के साथ मिलकर पाकिस्तान के एक हैंडलर के कहने पर हथियारों की खेप ला रहा था. इन हथियारों को पंजाब में अपराधियों और गैंगस्टर्स तक पहुंचाने की योजना थी.
इस पूरे मामले में अमृतसर की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अब पूरे नेटवर्क के तार पकड़ने और पीछे के लिंक भी खंगालने में लगी हुई है.
In a major breakthrough, Counter Intelligence #Amritsar busts a cross-border arms smuggling module with links to #Pakistan and arrests one operative. A total of five pistols (four .30 bore & one 9mm with magazines) recovered.
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) December 7, 2025
Preliminary investigation reveals that the accused,… pic.twitter.com/gwrlwXa8ew
पाकिस्तान से जुड़े हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़
पंजाब पुलिस डीजीपी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान से जुड़े एक क्रॉस-बॉर्डर हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और एक ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया. कुल पांच पिस्तौल बरामद की गईं.
पाकिस्तानी हैंडलर के कहने पर करते थे काम
शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी, अपने वॉन्टेड साथी सैफली सिंह के साथ, पाकिस्तान के एक हैंडलर के कहने पर हथियारों की खेप ला रहा था और उन्हें पंजाब में अपराधियों और गैंगस्टर्स को सप्लाई कर रहा था. थाना एसएसओसी अमृतसर में एक एफआईआर दर्ज की गई है. आगे और पीछे के लिंकेज की पहचान करने और पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए आगे की जांच चल रही है.
उन्होंने आगे लिखा कि पंजाब पुलिस क्रॉस-बॉर्डर हथियार नेटवर्क को खत्म करने और राज्य के लोगों की सुरक्षा पक्की करने के अपने वादे पर कायम है.
यह भी पढ़ें
इससे पहले बीएसएफ ने भी पंजाब से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नशीले पदार्थों और तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. शनिवार को बीएसएफ जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तीन पाकिस्तानी ड्रोन को निष्क्रिय किया और 1.7 किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की. यह कार्रवाई भी पंजाब में नशा और तस्करी को रोकने की दिशा में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें