Advertisement

मुजफ्फरनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 48 घंटे में 18 गिरफ्तार

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्तों ने गिरफ्तारी के दौरान भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग भी करने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया.

Author
05 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:13 PM )
मुजफ्फरनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 48 घंटे में 18 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक बड़ी आपराधिक गतिविधि का खुलासा हुआ है, जहां बिहार से अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाला एक संगठित गिरोह सक्रिय था. इस गिरोह के खिलाफ मुजफ्फरनगर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए मात्र 48 घंटों के भीतर 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 28 अवैध हथियार, भारी मात्रा में कारतूस, नगदी और वाहन बरामद किए हैं.

गिरफ्तारी का पूरा मामला

भोपा थाना पुलिस को रविवार को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियारों की एक बड़ी डील होने वाली है. इस पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में एसपीआरए और सीओ भोपा की संयुक्त टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की और 14 अभियुक्तों – फिरोज, आंशु, अमरीश, हार्दिक, केशव, अक्षय, अमन, मोहित, रईसुद्दीन, गुरमान, सलमान, संजीव, हर्ष और मोनू – को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

बदमाशों के पास मिला हथियारों का जखीरा

इनके पास से बरामद हुआ: 5 अवैध पिस्तौल (.32 बोर), 1 पिस्टल (9 एमएम),1 रिवाल्वर, 5 तमंचे (315 बोर),1 मस्कट (12 बोर), 1 बंदूक (12 बोर), 30 जिंदा कारतूस और खोखे, 1 महिंद्रा थार, 1 मोटरसाइकिल, ₹46,000 की नगदी

नगर कोतवाली की पूर्व कार्रवाई

दो दिन पूर्व ही नगर कोतवाली पुलिस ने 4 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बिहार से लाए गए अवैध हथियार बरामद किए थे. इस प्रकार कुल 18 अभियुक्तों की गिरफ्तारी और 28 अवैध हथियारों की बरामदगी महज़ 48 घंटे में पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.

अच्छे परिवारों से है  आरोपी

चौंकाने वाली बात यह है कि गिरफ्तार अभियुक्तों में कई उच्च शिक्षा प्राप्त और अच्छे घरों से ताल्लुक रखने वाले युवक हैं. कोई B.Sc, B.A. या B.Ed कर चुका है, तो कोई प्रॉपर्टी डीलिंग में सक्रिय था. इसने समाज में फैली गिरती नैतिकता और कानून व्यवस्था के प्रति लापरवाही को उजागर किया है.

पुलिस पर भी हुआ फायरिंग का प्रयास

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्तों ने गिरफ्तारी के दौरान भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग भी करने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों ने पुलिस पर की फायरिंग 

गिरफ्तार अभियुक्तों पर धारा 253/25, 109(1), 61(2), 318-317(5) BNS व 3/5/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. तीन अभियुक्त – फिरोज, आंशु और गुरमान – पर पूर्व में भी गंभीर आपराधिक मुकदमे (302, 307 आदि) दर्ज हैं.

इस सराहनीय कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को ₹25,000 का इनाम भी दिया गया है. टीम में ओमप्रकाश सिंह, सुमित चौधरी, गोपाल, इशरत अली, साजिद अली, सरेंद्र, सतपाल, विजय कुमार, ललित, राजदीप, रोहतास, अलीम, प्रवीण कुमार, नरेश कुमार और अमित कुमार शामिल रहे.

एसएसपी की अपील

एसएसपी संजय वर्मा ने समाज से अपील की है कि अभिभावक अपने बच्चों पर निगरानी रखें, ताकि वे इस तरह के अवैध धंधों में शामिल न हों. उन्होंने कहा कि पढ़े-लिखे युवाओं का अपराध में शामिल होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और समाज को सजग रहने की आवश्यकता है.

 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें