Advertisement

शामली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुकीम काला गैंग के इनाम उर्फ धुरी की 6 करोड़ की संपत्ति कुर्क

कुर्की की इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोग प्रशासन की इस कार्रवाई को अपराधियों के खिलाफ एक सख्त संदेश के रूप में देख रहे हैं.

04 Dec, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
02:59 PM )
शामली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुकीम काला गैंग के इनाम उर्फ धुरी की 6 करोड़ की संपत्ति कुर्क

यूपी के शामली जिले के कैराना और आसपास के इलाकों में गुरुवार को पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली. प्रशासन ने लंबे समय से अपराध जगत में सक्रिय मुकीम काला गैंग के कुख्यात सदस्य इनाम उर्फ धुरी की करीब 6 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क कर लिया.

पुलिस की मुकीम काला गैंग पर बड़ी कार्रवाई

अधिकारियों के अनुसार, धुरी ने अलग-अलग अपराधों से अवैध तरीके से कमाए धन को मकानों और दुकानों में निवेश कर भारी संपत्ति इकट्ठा की थी.

गूरुवार सुबह कैराना एसडीएम, सीओ और कई थानों की पुलिस की संयुक्त टीम तीन स्थानों पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की. इस दौरान कैराना बाजार क्षेत्र में इनाम धुरी की एक दर्जन से अधिक दुकानों को सील कर कुर्क किया गया. साथ ही, उसका आलीशान मकान को भी प्रशासन ने कब्जे में ले लिया. कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे और किसी तरह की बाधा न आए.

इनाम उर्फ धुरी के खिलाफ गंभीर धाराओं में 41 आपराधिक मामले दर्ज

अधिकारियों ने बताया कि इनाम उर्फ धुरी के खिलाफ 41 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, अवैध हथियार रखना और मारपीट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं. धुरी पर आरोप है कि वह कैराना और आसपास के व्यापारियों से रंगदारी वसूला करता था और गैंग के जरिए इलाके में भय का माहौल बनाए रखता था. उल्लेखनीय है कि तीन महीने पहले पुलिस ने मुठभेड़ में उसे घायल कर गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से वह जेल में है.

गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कार्रवाई

यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है. अधिकारियों का कहना है कि अपराध से कमाई गई किसी भी अवैध संपत्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी अपराधियों पर इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें

कुर्की की इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोग प्रशासन की इस कार्रवाई को अपराधियों के खिलाफ एक सख्त संदेश के रूप में देख रहे हैं. पुलिस का दावा है कि इस इनाम धुरी की संपत्ति कुर्क करने से उसके गैंग की आर्थिक कमर टूटेगी और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें