जम्मू में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, देसी पिस्तौल व हथियार बरामद

शर्मा की गिरफ्तारी और उसके बाद हुए खुलासे के बाद पुलिस ने दो देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए.वह कनाचक थाने के एक अन्य मामले में भी संलिप्त पाया गया.

Author
03 Dec 2025
( Updated: 11 Dec 2025
04:42 AM )
जम्मू में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, देसी पिस्तौल व हथियार बरामद

जम्मू से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से तीन देसी पिस्तौल, गोला-बारूद और एक धारदार हथियार बरामद किया है.

जम्मू में दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार जम्मू (ग्रामीण) पुलिस ने दोमाना थाना क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से तीन देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस और एक धारदार हथियार बरामद किया है.पुलिस ने एक बयान में यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि 28 नवंबर की रात को एक अज्ञात व्यक्ति ने उदेवाला स्थित ग्रैंड रीव्स बैंक्वेट हॉल के अंदर गोलियां चलाईं, जिससे उपस्थित लोगों में दहशत और अशांति फैल गई।

आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

इस मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोमाना थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.दोमाना के थाना प्रभारी निरीक्षक वरुणेश्वर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मढ़ क्षेत्र निवासी आरोपी सनी शर्मा को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार अपराधी के पास मिले देसी पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद

शर्मा की गिरफ्तारी और उसके बाद हुए खुलासे के बाद पुलिस ने दो देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए.वह कनाचक थाने के एक अन्य मामले में भी संलिप्त पाया गया.

पुलिस फिलहाल आरोपी के अतिरिक्त संबंधों का पता लगाने, सहयोगियों की पहचान करने और हथियारों व गोला-बारूद के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच कर रही है.

एक अन्य घटना में पुलिस ने बताया कि 29 नवंबर की रात को पौनी चक पुलिस चौकी के प्रभारी गस्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका, जिसकी पहचान जम्मू निवासी जसकीरत सिंह उर्फ ​​सनम के रूप में हुई.

यह भी पढ़ें

पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्तौल और एक धारदार हथियार (टोका) बरामद किया.पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपी पहले से ही दो अन्य मामलों में शामिल था.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें