Advertisement

पुलवामा में NIA कोर्ट के आदेश पर बड़ी कार्रवाई, प्रतिबंधित सामग्री बरामद

लिस ने सभी जब्त सामग्रियों को सील कर अपने कब्जे में ले लिया है. इन सामानों की विस्तृत फॉरेंसिक और तकनीकी जांच की जाएगी. साथ ही, इनके स्रोत, वितरण नेटवर्क और संभावित अन्य कनेक्शनों की गहन पड़ताल की जा रही है.

06 Dec, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
04:53 PM )
पुलवामा में NIA कोर्ट के आदेश पर बड़ी कार्रवाई, प्रतिबंधित सामग्री बरामद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गैर-कानूनी और प्रतिबंधित सामग्री बरामद की है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कोर्ट पुलवामा के आदेश पर पुलिस ने लिटर इलाके में तलाशी अभियान चलाया.

पुलवामा में NIA कोर्ट के आदेश पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

एनआईए कोर्ट द्वारा जारी सर्च वारंट के आधार पर यह कार्रवाई की गई. पुलिस ने लिटर पुलवामा निवासी मोहम्मद आमिर राथर की दुकान पर छापेमारी की. तलाशी पूरी तरह पारदर्शी तरीके से की गई. इसके लिए कार्यकारी मजिस्ट्रेट और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी सुनिश्चित की गई थी. तलाशी के दौरान पुलिस को दुकान से भारी मात्रा में आपत्तिजनक और प्रतिबंधित सामग्री मिली, जिसमें जम्मू-कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी (जेकेडीएफपी) के पोस्टर, प्रतिबंधित साहित्य वाली किताबें और अन्य दस्तावेज और देश-विरोधी गतिविधियों से जुड़ा अन्य सामान बरामद हुआ.

जब्त सामग्री सील, जांच जारी

पुलिस ने सभी जब्त सामग्रियों को सील कर अपने कब्जे में ले लिया है. इन सामानों की विस्तृत फॉरेंसिक और तकनीकी जांच की जाएगी. साथ ही, इनके स्रोत, वितरण नेटवर्क और संभावित अन्य कनेक्शनों की गहन पड़ताल की जा रही है.

राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों पर कड़ा रुख

पुलवामा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वह घाटी में अलगाववादी और आतंक समर्थक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि जो भी व्यक्ति या संगठन राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल लगातार आतंकी मॉड्यूल्स, ओवरग्राउंड वर्कर्स और फंडिंग नेटवर्क पर शिकंजा कस रहे हैं. हाल के महीनों में कई जगहों पर इसी तरह की छापेमारी में प्रतिबंधित संगठनों की प्रचार सामग्री और हथियार बरामद हुए हैं.

आम नागरिकों से सहयोग की अपील

पुलवामा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी हो तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करें. पुलिस ने गोपनीयता की पूरी गारंटी देने का आश्वासन दिया है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें