Advertisement

दिल्ली-शामली रेलमार्ग पर बड़ा हादसा टला, ट्रैक पर रखा गया लोहे का पोल

बीती रात एक मालगाड़ी दिल्ली से शामली की ओर जा रही थी. लोको पायलट ने दूर से ट्रैक पर कुछ असामान्य देखा और तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए. ट्रेन रुकने के बाद जांच करने पर पता चला कि ट्रैक पर लोहे का एक मोटा पोल जानबूझकर रखा गया था.

Author
12 Dec 2025
( Updated: 12 Dec 2025
10:51 AM )
दिल्ली-शामली रेलमार्ग पर बड़ा हादसा टला, ट्रैक पर रखा गया लोहे का पोल

दिल्ली से शामली जाने वाले रेलमार्ग पर बागपत जिले में एक बड़ा रेल हादसा टल गया. असामाजिक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर लोहे का एक बड़ा पोल रखकर मालगाड़ी को पलटाने की साजिश रची थी. लोको पायलट की सतर्कता से यह प्रयास नाकाम हो गया और ट्रेन सुरक्षित बच गई. घटना बड़ौत थाना क्षेत्र में बावली रेलवे हॉल्ट और बड़ौत स्टेशन के बीच की है.

दिल्ली-शामली रेलमार्ग पर बड़ा हादसा टला

बीती रात एक मालगाड़ी दिल्ली से शामली की ओर जा रही थी. लोको पायलट ने दूर से ट्रैक पर कुछ असामान्य देखा और तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए. ट्रेन रुकने के बाद जांच करने पर पता चला कि ट्रैक पर लोहे का एक मोटा पोल जानबूझकर रखा गया था. यह पोल ट्रेन के इंजन से टकराया, लेकिन बड़ा हादसा होने से पहले ही ट्रेन रोक ली गई. पोल को हटाकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया.

स्टेशन मास्टर ने दी सूचना, पुलिस ने दर्ज किया केस

लोको पायलट ने घटना की जानकारी तुरंत कासिमपुर खेड़ी रेलवे स्टेशन मास्टर शशिभूषण को दी. स्टेशन मास्टर ने इसे गंभीर साजिश मानते हुए बड़ौत कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. एफआईआर में कहा गया है कि यह काम ट्रेन को नुकसान पहुंचाने और जानमाल की हानि कराने की नीयत से किया गया था.

रेलवे-पुलिस की टीम मौके पर, सीसीटीवी खंगाले जा रहे

यह भी पढ़ें

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. ट्रैक से पोल हटाया गया और यातायात बहाल किया गया. अब रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस मिलकर आसपास के इलाकों में छानबीन कर रही हैं. बावली, बड़ौत और गांवों में संदिग्ध लोगों की तलाश की जा रही है. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जांच की जा रही है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ऐसे कृत्य से बड़ा हादसा हो सकता था, जिसमें कई जानें जा सकती थीं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें