पश्चिम बंगाल में बॉयफ्रेंड ने घर में घुसकर छात्रा को गोली मारी, ब्रेकअप बना हत्या की वजह
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में 18 वर्षीय ईशा मल्लिक नामक 12वीं की छात्रा की उसके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
Follow Us:
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले से सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 12वीं कक्षा की एक छात्रा ईशा मल्लिक (18) की उसके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात जिले के कृष्णानगर के मानिकपाड़ा इलाके में दोपहर करीब 2:30 बजे हुई, जब छात्रा घर पर अकेली थी.
घर में घुसकर छात्रा को मारी गोली
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के वक्त ईशा के परिवार के अन्य सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे. इसी का फायदा उठाकर आरोपी घर में घुसा और गोली चला दी. गोली लगने से छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर कृष्णानगर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बॉयफ्रेंड ने छात्रा की हत्या
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उत्तर 24 परगना जिले के कांचरापाड़ा निवासी देवराज सिंह ने वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक, मृतका पहले कांचरापाड़ा में पढ़ाई कर रही थी और हाल ही में कृष्णानगर लौटी थी. बताया जा रहा है कि दोनों पहले रिलेशनशिप में थे, जो 2023 तक चला. पुलिस को शक है कि रिश्तों में अनबन के चलते यह हत्या की गई. आरोपी फिलहाल फरार है और उसकी तलाश जारी है.
छात्रा NEET की कर रही थी तैयारी
यह भी पढ़ें
ईशा मल्लिक ने 2023 में 12वीं की परीक्षा पास की थी और NEET की तैयारी कर रही थी. उसने हाल ही में स्थानीय विक्टोरिया कॉलेज, कृष्णानगर में दाखिला लिया था और अगले दिन से कॉलेज जाना शुरू करने वाली थी. लेकिन उससे पहले ही यह दुखद घटना हो गई.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें