Advertisement

अलीगढ़ में अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, 30 तमंचे बरामद

अलीगढ़ शहर में अवैध हथियार की फैक्टरी पकड़ी गई है. क्वार्सी थाना के नगला पटवारी इलाके में चल रही फैक्टरी से भारी मात्रा में अवैध असलाह बरामद हुए हैं.

08 Jul, 2025
( Updated: 09 Jul, 2025
09:49 AM )
अलीगढ़ में अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, 30 तमंचे बरामद

अलीगढ़ में पुलिस और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. क्वार्सी थाना क्षेत्र के नगला पटवारी इलाके में अवैध रूप से चल रही हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया है. इस दौरान पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में बने और अधबने तमंचे बरामद किए हैं. साथ ही तीन शातिर असलहा बनाने वालों को गिरफ्तार किया गया है.

अलीगढ़ में अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी. तलाशी के दौरान फैक्टरी से करीब 30 बने और अधबने तमंचे, हथियार बनाने के उपकरण और अन्य सामग्री बरामद हुई है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिनके जरिए अवैध असलहा नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है.

जांच में जुटी पुलिस 

एसपी सिटी ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और स्थानीय व बाहरी बाजारों में अवैध हथियारों की आपूर्ति कर रहा था. पुलिस अब इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए तकनीकी और मैनुअल इनपुट पर काम कर रही है.फिलहाल, आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement