गोरखपुर: NEET छात्र हत्या मामले में पशु तस्कर रहीम का एनकाउंटर, नेपाल भागने की फिराक में था आरोपी

NEET की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता हत्याकांड में पुलिस ने कुख्यात पशु तस्कर रहीम को मुठभेड़ में पकड़ लिया. रहीम के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Author
17 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:13 PM )
गोरखपुर: NEET छात्र हत्या मामले में पशु तस्कर रहीम का एनकाउंटर, नेपाल भागने की फिराक में था आरोपी
Social Media/X

गोरखपुर में NEET की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस केस से जुड़े कुख्यात पशु तस्कर रहीम को मुठभेड़ में पकड़ लिया गया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में रहीम के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले में दीपक के तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

नेपाल भागने की फिराक में था आरोपी

पुलिस के मुताबिक रहीम नेपाल भागने की कोशिश में था, लेकिन कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया. मुठभेड़ में वह घायल हो गया. पुलिस ने उसके दो साथियों छोटू और राजू को भी गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है.

कैसे हुई दीपक की हत्या?

सोमवार देर रात गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के भट्ठा चौराहे पर छात्र दीपक गुप्ता की हत्या कर दी गई. बताया गया कि पशु तस्कर पिकअप गाड़ियों से आए थे और फर्नीचर की दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों और दीपक ने उन्हें रोकने का प्रयास किया.

पिकअप से भाग रहे बदमाशों का छात्र दीपक गुप्ता ने अपनी स्कूटी से पीछा किया. इसी दौरान स्कूटी फिसल गई और वह जख्मी होकर गिर पड़ा. इसके बाद बदमाशों ने उसे पिकअप में लादकर ले जाया, और उसकी लाश गांव से चार किमी दूर मिली. इस घटना के बाद पूरे गांव में गुस्सा और आक्रोश फैल गया.

गोली मारकर हत्या करने का लगा आरोप

परिवार का आरोप है कि दीपक को गोली मारकर मारा गया, जबकि पुलिस मौत को सिर में चोट से होने वाला हादसा बता रही है. परिजन सभी आरोपी पशु तस्करों के एनकाउंटर की मांग कर रहे हैं. एसएसपी राज करण ने बताया कि अभियुक्त अजब हुसैन पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, वहीं मुठभेड़ में रहीम को पकड़ा गया. दो अन्य आरोपी छोटू और राजू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें

घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी राज करन नैय्यर ने कहा कि गोरखपुर की घटना का एक आरोपी रहीम, गोरखपुर की पिपराइच पुलिस और कुशीनगर पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. कुल चार आरोपी गिरफ्तार किए गए. एक अन्य आरोपी अजब हुसैन को ग्रामीणों ने पकड़कर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया. दो अन्य आरोपी छोटू और राजू भी गिरफ्तार किए गए. घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है. पूछताछ जारी है."

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें